Electoral Bond Case: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, कल सभी आंकड़े पेश करें एसबीआई

supreme court of india

Electoral Bond Case: एसबीआई को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है सुप्रीम कोर्ट ने मोहलत देने से किया इनकार। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल ही तमाम आंकड़े पेश करें एसबीआई इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भी आदेश दिया है ।चुनाव आयोग 15 तारीख तक वेबसाइट पर पूरे आंकड़े डाले जाए ।सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी SBI की ओर से दी गई याचिका पर सुनवाई के दौरान आई है। जिसमें राजनीतिक दलों की ओर से बनाए गए चुनावी बांड की जानकारी देने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाई जाने को लेकर गुजारिश की गई है।

Electoral Bond Case

Electoral Bond Case: सुनाई शुरू होने पर एसबीआई की तरफ से वकील हरीश साल्वे ने कहा कि हमने अतिरिक्त समय का अनुरोध किया है आदेश के मुताबिक चुनावी बांड जारी करना भी बंद कर दिया है। हमें आंकड़ा देने में कोई समस्या नहीं है हमें सिर्फ उन्हें व्यवस्थित करने में समय लगेगा इसका कारण क्या है कि हमें पहले बताया गया था कि अब गुप्त रहेगा इसलिए बहुत कम लोगों के पास इसकी जानकारी थी या बैंक में सबको उपलब्ध नहीं है।

एसबीआई ने मांगा वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा लिफाफा खोलें और डाटा दें

हरीश साल्वे की दलील सुनने के बाद CJI चंद्रचूड ने कहा कि हमने पहले एसबीआई को आगरा जताने को कहा था उसे पर अमल किया गया होगा ।फिर क्या समस्या आ रही है। हमने उसे व्यवस्थित करने के लिए नहीं कहा था जवाब में एसबीआई के वकील ने कहा कि करता का नाम खरीद का आंकड़ा अलग रखा गया है। लेकिन सारे आंकड़े मुंबई मुख्य ब्रांच में है जबकि जस्टिस खन्ना ने कहा कि जहां तक की जानकारी है उसे हिसाब से आपके पास सील बंद लिफाफे में सारी चीज हैं आप सेल खोली और आंकड़ा उपलब्ध कारण इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

इलेक्टरल बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट से एसबीआई को बड़ा झटका लगा है सुप्रीम कोर्ट ने मोहलत देने से इनकार किया और कहा कि तुरंत चंदा देने वालों के नाम बताएं चुनाव आयोग को

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल