Fake Birth Certificate Case: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव आजम खान उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को रामपुर कोर्ट ने दोषी कर दिया है।
Fake Birth Certificate Case
Fake Birth Certificate Case: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा के महासचिव आजम खान उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने साथ-साथ साल की सजा सुनाई तीनों कोर्ट से सीधा आज ही जेल जाएंगे मामला अब्दुल्लाह आजम के 2 जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा हुआ है।
मामला अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा हुआ है इसके साथ ही कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने साल 2019 में केस दर्ज करवाया था सरकारी अधिवक्ता अरुण कुमार ने कहा कि अब्दुल्लाह आजम के दो प्रमाण पत्र मामले में तीनों को दोषी करार दिया गया है थोड़ी देर में सजा का ऐलान किया जाएगा गंज थाने में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था इस मामले में आजम खान उनकी पत्नी और बेटा अब्दुल्लाह आजम को आरोपी बनाया गया था।
गौरतलब है कि मामले में अब्दुल्ला आजम पर आरोप है कि उनके पास दो प्रमाण पत्र हैं जिनमें से एक जन्म प्रमाण पत्र लखनऊ नगर निगम से बनवाया गया और दूसरा रामपुर का है जो रामपुर नगर निगम पालिका से बना है उन पर इन जन्म प्रमाण पत्रों का समय-समय पर अपनी सुविधा के मुताबिक इस्तेमाल किए जाने का आरोप है
इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख