Fasal Bima Yojana: प्रदेश में फसलों का बीमा कराए जाने की तिथि बढ़ी

Fasal Bima Yojana: 31 जुलाई तक निर्धारित थी फसलों के बीमा कराने की तिथि

गैर ऋणी किसान 14 अगस्त व ऋणी किसान 30 अगस्त तक करा सकेंगे फसलों का बीमा

सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, 72 घण्टे के अंदर किसानों को देनी होगी सूचना

फसल बीमा बैंक, कॉमन सर्विस सेन्टर या पोर्टल www.pmfby.gov.in पर किया जा सकता है पंजीकरण

क्षतिपूर्ति/क्लेम के साथ-साथ पंजीकरण में मदद, दस्तावेज संबंधी मार्गदर्शन के लिए फसल बीमा हेल्प लाइन नम्बर-14447 पर संपर्क कर सकते हैं किसान

Fasal Bima Yojana

लखनऊ, 1 अगस्त: वर्तमान में जनपदों में अधिसूचित फसलों (धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, उर्द, मूंग, अरहर, मूंगफली,सोयाबीन एवं तिल) का बीमा कराये जाने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 नियत थी, लेकिन किसान हित में सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में इसकी तिथि बढ़ा दी गई है। अब समस्त खरीफ की अधिसूचित फसलों हेतु फसल बीमा कराए जाने की अंतिम तिथि-गैर ऋणी कृषकों के लिए 14 अगस्त तथा ऋणी कृषकों (के0 सी0 सी0/क्रॉपलोन) के लिए 30 अगस्त तक निर्धारित की गई है। समस्त खरीफ फसलों हेतु बीमा का प्रीमियम दो प्रतिशत किसानों एवं शेष धनराशि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा भुगतान की जाती है।

72 घण्टे के अंदर सूचित करें किसान
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि फसल बीमा हेतु कृषकों के हित में बढ़ाई गयी नियत तिथि गैर ऋणी कृषकों के लिए 14 अगस्त तथा ऋणी कृषकों (के0 सी0 सी0/क्रॉपलोन) के लिए 30 अगस्त तक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा कराकर योजना का लाभ प्राप्त करेंl बीमा कराते समय वास्तविक फसल एवं भूमि का उल्लेख अवश्य करें, जिससे क्षति के उपरान्त बीमा कंपनी एवं कर्मचारी द्वारा सर्वे के समय कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न न हो। किसान फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के भीतर नजदीकी फसल बीमा सेंटर, कृषि विभाग अथवा फसल बीमा हेल्प लाइन नंबर (14447) के माध्यम से अवश्य करें, जिससे फसल बीमा का लाभ समय से प्राप्त हो सके।

www.pmfby.gov.in पर भी कर सकते पंजीकरण
हेल्प लाइन नंबर पर काल करने से पहले किसान आधार, कृषक आई0डी0, खेत एवं फसल से संबंधित समस्त जानकारी/प्रपत्र अपने पास रखें। किसानों को फसल बीमा कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक एवं फसल का विवरण (जिसका बीमा कराया जाना है)। फसल बीमा बैंक, कॉमन सर्विस सेन्टर या पोर्टल www.pmfby.gov.in पर स्वयं से भी पंजीकरण कर किया जा सकता है।

किसानों के लिए कारगर हो रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
किसानों की आय का मुख्य साधन उनकी फसलें ही होती हैं, परन्तु असामायिक प्रतिकूल मौसमी स्थितियों के कारण कीट एवं बीमारियों का प्रकोप, सूखा, बाढ़, तूफान, ओलावृष्टि के साथ ही असफल बुवाई आदि की स्थिति में किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है। यह किसानों को फसल की क्षति से सुरक्षा प्रदान करती है। इसका प्रमुख उद्देश्य किसानों की आय को स्थिर बनाये रखना है। यह योजना उ०प्र० के सभी 75 जनपदों में क्रियान्वित है। फसल बीमा के द्वारा किसानों को उनके उत्पादन मूल्य की सुनिश्चितता न्यूनतम प्रीमियम
(उत्पादन मूल्य का 2 प्रतिशत) में अधिक कवरेज प्रदान करता है, जो प्राकृतिक आपदा के बाद सहायता, फसल उत्पादन जोखिम से सुरक्षा, कृषि ऋण चुकाने आदि में सहायक तथा कृषि क्षेत्र मे स्थायित्व आदि जैसे आर्थिक लाभ किसानों को उपलब्ध कराता है।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल