2500 सपा नेताओं पर FIR, वर्चुअल रैली के नाम पर बुलाई भीड़

करोड़ों के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की रैली जनसभा बाइक रैली पर रोक लगा रखी है बावजूद इसके समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय के बाहर लोगों का भारी हुजूम आज देखने को मिला समाजवादी पार्टी ने इसे वर्चुअल रैली का नाम दिया लेकिन वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के तकरीबन 2500 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।CRPC की धारा 144 के तहत समाजवादी पार्टी के खिलाफ यह बड़ा एक्शन लिया गया है ।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक ढाई हजार समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें 269 270 144 महामारी एक्ट के तहत बी एफ आई आर दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय में बड़ा कार्यक्रम था स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा छोड़कर आज ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है ऐसे में बड़ा सियासी संदेश देने के मकसद से यह भीड़ जुटाई गई थी।

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं था। चुनाव भी ऐसा होगा अब वर्चुअल रैली की बात है डिजिटल प्लेटफॉर्म से हमें अपनी बात करनी है यह सही है कि वर्चुअल और डिजिटल में भी हम बात चीजों को जानते हैं लेकिन ताकत हमारे कार्यकर्ताओं मैं फिजिकली है उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता।

फिलहाल भीड़ को लेकर कोविड प्रोटोकॉल के नियम का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हो गया है। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का अगला कदम क्या होता है।