हरदोई, यूपी। हरदोई में रविवार की देर रात लाठी डंडों से पीटकर दुकानदार की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शराब के लिए दुकानदार से रुपये मांगने पर जब दुकानदार ने रुपये देने से इंकार किया तो आरोपी का ईगो हर्ट हुआ और उसने अपने भाई और रिश्तेदारों के साथ मिलकर दुकानदार की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाना टडियावा में हेतमपुरवा और इटौली पुल के बीच मज़ार के पास हुई 33 वर्षीय राजेंद्र पाल की रविवार की रात हत्या कर दी गयी थी जिसमे आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि राजेंद्र पाल नाम का व्यक्ति सरकारी देसी शराब के ठेके के पास हीरा लगाकर अपना गुजर-बसर करता था 25 मार्च को आरोपी पप्पू ने राजेंद्र से शराब के लिए पैसे मांगे जिसके बाद राजेंद्र ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया जिसके बाद पप्पू ने मृतक को गाली गलौज की और साथ ही नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इस वाक्य के बाद पप्पू ने घर पहुंच कर अपने भाई रघुवीर को इस पूरे वाकये के बारे में बताया।
भाई ने समझाने के बजाय राजेन्द्र को सबक सिखाने की बात कही और शाहजहांपुर जनपद से अपने दोस्त धार नीरज कुमार को प्रदीप को बुला लिया। शनिवार 26 मार्च की रात को जब राजेंद्र अपनी दुकान बंद करके वापस आ रहा था तो रास्ते में मजार के पास पप्पू, सोनू, रघुवीर तथा रघुवीर के रिश्तेदार नीरज व प्रदीप को घेर कर मृतक से मारपीट की तथा सोनू उर्फ अजीत ने बांस का डंडा राजेन्द्र के सिर पर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- आशीष सिंह