G20 Summit: G20 समिट के दौरान संगीतमय शाम की तैयारी की गई है ।भारत मंडपम में 9 सितंबर की शाम को देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार परफॉर्म करेंगे।
G20 Summit
9 सितंबर को शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष के लिए एक संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा। म्यूजिकल इवेंट की समाप्ति ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत से होगी।
G20 Summit संगीतमय शाम में भारत वाद्य दर्शन अनूठी संगीत की प्रस्तुति की जाएगी, जो भारतीय संगीत के माध्यम से भारत की एक सामंजस्यपूर्ण यात्रा है.
इसे भी पढ़े:-ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के लिए हुए रवाना
इस प्रोग्राम में सिर्फ शास्त्रीय और लोकधुन को जगह दी गयी है।इस म्यूजिकल इवेंट में किसी भी बॉलीवुड गाने का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
इस दौरान रवीन्द्रनाथ टैगोर के प्रसिद्ध गीत ‘एकला चलो रे’ की भी प्रस्तुति होगी.
राजस्थानी लोक कला का भी संगीत पेश किया जाएगा
- गुजरात और दक्षिण भारत के संगीत और लोकधुनों को भी कार्यक्रम में जगह दी गयी है.
- इसमें उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम के कलाकारों को सम्मिलित किया गया है
- संगीत प्रस्तुति में शामिल कुछ प्रमुख शैलियां हिंदुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, लोक और समकालीन संगीत होगी।
देश भर से 78 वाद्ययंत्र वादक विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष तीन घंटे तक राष्ट्रपति के डिनर कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देंगे।इन 78 वादयंत्रो में 34 हिंदुस्तानी वाद्ययंत्र
-18 कर्नाटक वाद्ययंत्र
भारतीय राज्यों के 40 लोक वाद्ययंत्र शामिल हैं। जिसमें 11 बच्चों, 13 महिलाओं, 7 अलग-अलग विकलांग (दिव्यांग) कलाकारों, 26 युवा और 21 वरिष्ठों सहित कुल 78 कलाकार शामिल हैं।
इसे भी पढ़े:-Sanatana Dharma Remarks: HIV से हो सनातन धर्म की तुलना उदयनिधि के बाद अब ए राजा का विवादित बयान