G20 Dinner: स्टालिन,नीतीश कुमार, मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति के डिनर कौन-कौन होगा शामिल

G20 dinner

G20 Dinner: दुनिया के शक्तिशाली जी-20 नेताओं की मेजबानी के लिए भारत तैयार है। वैश्विक नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

G20 Dinner

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंच गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति और जापान के प्रधानमंत्री दिल्ली के रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दोपहर के समय भारत पहुंचने वाले हैं। जी-20 सम्मेलन के तहत वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत में 9 सितंबर को राष्ट्रपति मुर्मू ने की-20 सम्मेलन के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया है।

इसे भी पढे़ं:India Bharat Issue: पीएम मोदी ने इंडिया और भारत मामले पर मंत्रियों को दी हिदायत

G20 Dinner: इस डिनर के लिए विदेशी मेहमानों के अलावा भारत के कई राजनेताओं को भी आमंत्रित किया गया है । देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को भी न्यौता दिया गया है।

विपक्ष की इंडिया गठबंधन में शामिल तीन बड़े नेता रात्र भोज में शामिल होने जा रहे हैं ।पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज रात कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली के लिए आज रवाना हो सकते हैं। 12 जुलाई 2022 में पटना में हुई मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और नीतीश कुमार की यह 2023 में पहली मुलाकात होने वाली है। कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह (Sukhvindr Singh Sukkhu) को भी इसमें शामिल हो सकते हैं हालांकि विपक्षी गठबंधन में शामिल कई मुख्यमंत्री इस रात्रि भोज से नदारत भी रहने वाले हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को रात्रिभोज का निमंत्रण नही मिला है । इसको लेकर सियासत भी शुरु हो चुका है।

इसे भी पढे़ं:-News Anchors: INDIA एलायंस के निशाने पर मिडिया संस्थानो के एंकर्स-बहिस्कार का क्या है प्लान