G20 Summit Bharat: क्या देश का नाम बदल गया G20 में पीएम मोदी के आगे नेम प्लेट पर इंडिया की जगह भारत लिखा

Prime Minster of Bharat

G20 Summit Bharat: इंडिया की जगह भारत नाम किए जाने की कवायत को लेकर विपक्ष नाराज है ।नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीन दिन पहले कहां था ।विपक्षी इंडिया अपना नाम बदलने को तैयार है। यदि इस नाम की वजह से केंद्र देश का नाम इंडिया की जगह नाम भारत करने की योजना बना रही है ।

G20 Summit Bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ शनिवार को दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई। हालांकि सम्मेलन की सबसे खास बात रही कि मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लगाए जाने वाले कंट्री नेम प्लेट पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था। देश में पिछले कुछ दिनों से इंडिया की जगह भारत नाम करने की चर्चा जोरों पर है।

G20 Summit Bharat इससे पहले G20 शिखर सम्मेलन को लेकर भेजे गए निमंत्रण में भी प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था ।जिसकी वजह से देश का नाम बदलने बदले जाने की चर्चा छिड़ गई थी सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं।

यही नहीं विपक्षी दलों की ओर से इंडिया की जगह भारत नाम लिखे जाने पर मोदी सरकार को घेरा गया। विपक्षी दल केंद्र सरकार के देश का नाम भारत किए जाने की कवायत को लेकर लगातार आलोचना कर रहा है। कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नाम से अब गठबंधन बना लिया इनकी चूल्हे हिल गई हैं विपक्षी गठबंधन से यह लोग इतना घबरा गए हैं कि अब आप भारत नाम लिख रहे हैं।

इससे पहले कुछ दिन पहले भारत के नाम के साथ एक बुकलेट जारी किया था या बुकलेट प्रधानमंत्री के इंडोनेशिया में होने वाले भारत आसियान सम्मेलन में शामिल होने से जुड़ी है। इसमें पीएम मोदी को इंडिया के प्रधानमंत्री की बजाय भारत का प्रधानमंत्री लिखा गया था

इस मामले पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीन दिन पहले कहा था कि विपक्षी गठबंधन अपना इंडिया नाम बदलने को तैयार है। यदि इस नाम की वजह से केंद्र सरकार देश का नाम इंडिया की जगह भारत करने की योजना बना रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी संविधान में देश के नाम का इंडिया और भारत दोनों का जिक्र किया गया है लेकिन इंडिया नाम को नहीं हटाया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि देश के संविधान के आर्टिकल एक के मुताबिक इंडिया मतलब भारत जो राज्यों का संघ है इसे 18 सितंबर 1949 को संविधान सभा में अपनाया गया था।

इसे भी पढे़ं:-News Anchors: INDIA एलायंस के निशाने पर मिडिया संस्थानो के एंकर्स-बहिस्कार का क्या है प्लान