G20 Summit: बिट्रिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षिता के साथ अक्षरधाम मंदिया पहुचे।जहां उन्होने पूजा अर्चना की ।
G20 Summit
G20 समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी की कनाडा तुरकिया यूएई अध्यक्ष कोरिया से दो पक्षीय वार्ता होगी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 11 सितंबर को प्रधानमंत्री के साथ पक्षीय वार्ता करेंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे यहां उनका सनातनी लुक देखने को मिला।
इसे भी पढे़ं:-News Anchors: INDIA एलायंस के निशाने पर मिडिया संस्थानो के एंकर्स-बहिस्कार का क्या है प्लान
G20 Summit: इसे लेकर मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। ऋषि सुनक ने भारत आने से पहले ही दिल्ली में किसी मंदिर में जाने की इच्छा जताई थी। ऋषि सुनक मंदिर में पत्नी अक्षिता मूर्ति के साथ भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। दोनों का स्वागत स्वामी नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने किया और फिर उन्हें मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा कराई।
इसे भी पढे़ं:-G20 summit: एजेंडे परम सहमति दिल्ली में मौजूद आधी दुनिया, अचानक बन गया भारत ग्लोबल साउथ की आवाज
इसे भी पढे़ं:-G20 Summit: पहला दिन ऐतिहासिक, आज है समिट का आखिरी दिन, राजघाट यात्रा, जलवायु परिवर्तन पर चर्चा दूसरे दिन का यह है एजेंडा