G-20 Summit: भारत की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 समिट के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर तैयारी अब आखिरी चरण में है। सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले तमाम राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन की सुरक्षा को लेकर काफी अहम चर्चा हो रही है। सुरक्षा टीम के साथ भारत आ रहे हैं जिसमें कार प्लेन और अत्याधुनिक उपकरणों एवं हथियारों से लैस उनके कमांडो शामिल है।
G20 Summit
G20 Summit जो-बाईडेन की सुरक्षा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की कमांडोज संभालेंगे। बाइडेन के रूट से लेकर ठहरने की जगह तक चप्पे-चप्पे पर की सुरक्षा का खाका तैयार हो गया है। वहीं भारतीय एजेंसी अपनी कमांडो टीम के जरिए सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों के काफिले की सुरक्षा को अपडेट बनाने में जुटी है।
इसे भी पढे:- INDIA Alliance: इंडिया गठबंधन की अगली बैठक भोपाल में
जो बाईडेन की सुरक्षा होगी पुख्ता
दिल्ली पुलिस के करीब 75000 जवानों और एन एजेंटीयों को मिलाकर तकरीबन 130000 जवानों की तैनाती अलग-अलग जगह पर रहेगी। सीक्रेट सर्विस कमांडो अमेरिका की सबसे प्रशिक्षित सिक्योरिटी फोर्स का हिस्सा है। इनके कमांडो बेहद प्रोफेशनल होते हैं। इनका प्रशिक्षण काफी मुश्किल है इन हर मुश्किल हालात में भी सुरक्षा को अभेद बनाए रखने में सक्षम होते है ।
दिल्ली सुरक्षा को काफिले की सुरक्षा का आलम यह है की विशेष प्रशिक्षण प्राप्त सीआरपीएफ के 1000 स्पेशल कमांडो के घेरे में 300 वीआईपी के बुलेट प्रूफ वहां रहेंगे। देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा की जा रही है
इसे भी पढे:-भारत के लिए BRICS का सम्मेलन इतना महत्वपूर्ण क्यों?