Gardening tips: तुलसी के पौधे में ये एक चीज डालने से पौधा होगा घना, निकलेंगी नई छोटी-छोटी पत्तियां

Gardening tips

Gardening tips: तुलसी के पौधे को घना बनाने के लिए देखभाल के साथ अच्छी खाद भी देना बहुत ज्यादा जरुरी होता है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी खाद देनी है।

Gardening tips

तुलसी न सिर्फ धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि सेहत के लिहाज से भी बहुत लाभकारी है. यह धरती पर सबसे ज़्यादा लाभकारी औषधीय जड़ी-बूटी में से एक मानी जाती है. इसके काढ़े का सेवन लोग सर्दी खांसी और बुखार में सबसे ज्यादा करते हैं.इसलिए हर घर के आंगन या बालकनी में यह पौधा लगा मिल जाएगा. तुलसी की खासियत है कि यह आसानी से लग जाती है. लेकिन सही से देखभाल न किया जाए तो ये सूख भी जाती है. वैसे तो गर्मियों में पौधों के मुर्झाने का डर ज्यादा रहता है ऐसे में हम यहां पर कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आप अपनी तुलसी को हरा-भरा रख सकती हैं. आइए जानते हैं.

तुलसी के पौधे में निकलेंगी छोटी-छोटी पत्तियां

तुलसी का पौधा हमेशा हरा भरा ही रहना चाहिए जिससे घर में धन में बेशुमार वृद्धि होती है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे की मिट्टी के पोषक तत्व के गुणों को बढ़ाती है और पौधे को हरा भरा घना बनाती है। इस चीज से मिट्टी में कीड़े और चीटियां भी नहीं रहते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

तुलसी के पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको गोबर के कंडे लकड़ी की राख और कॉफी पाउडर के बारे में बता रहे है राख तुलसी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि राख में कई तत्व होते है जो कीट रोग को पौधे में नहीं लगने देते है कॉफी पाउडर में नाइट्रोजन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, और फ़ॉस्फ़ोरस जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है और पौधे को घना बनाते है। तुलसी के पौधे में इन दोनों चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में गोबर के कंडे, लकड़ी की राख और कॉफी पाउडर उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर को राख के साथ मिलाना है फिर तुलसी के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके मिट्टी में छिड़काव करना है। ध्यान रहे इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में एकबार ही करना है ऐसा करने से तुलसी के पौधे को पोषक तत्व प्राप्त होंगे और पौधे में नए पत्ते भी निकलेंगे जिससे पौधा घना होगा।

Disclaimer: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/health-benefits-of-bael-patra/