Gautam Adani News: अदाणी परिवार ने नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इससे 500 महिलाओं को हर साल 10 लाख रुपये की मदद मिलेगी, जिससे वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकेंगी.
Gautam Adani News
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी से पहले, अदाणी परिवार ने ‘मंगल सेवा’ की घोषणा की है, जिसके तहत नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी। इस पहल के तहत शुरुआत में, हर साल 500 विकलांग महिलाओं को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
जीत अडानी
अपनी शादी से दो दिन पहले जीत अदाणी ने 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात कर सामाजिक पहल मंगल सेवा की शुरुआत की. जीत अदाणी 7 फरवरी, 2025 शुक्रवार को अहमदाबाद में दिवा शाह से विवाह करने जा रहे हैं.
सेवा ही ईश्वर है
गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस पहल की घोषणा करते हुए कहा, “सेवा ही ध्यान है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है. ‘मंगल सेवा’ के माध्यम से कई विकलांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सम्मान और खुशी से ऊपर उठेगा.” उन्होंने जीत अदाणी और दिवा शाह को इस पुण्य कार्य को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद भी दिया.
अडानी परिवार
जीत अदाणी वर्तमान में अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं, जो भारत की सबसे बड़ी हवाई अड्डा बुनियादी ढांचा कंपनी है. इसके अलावा, वह अदाणी ग्रुप के रक्षा, पेट्रोकेमिकल्स और तांबे के कारोबार की भी देखरेख करते हैं. उनकी मां प्रीति अदाणी से प्रेरित होकर जीत अदाणी परोपकारी गतिविधियों में विशेष रुचि रखते हैं और विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. प्रीति अदाणी ने अदाणी फाउंडेशन को एक वैश्विक सामाजिक शक्ति में बदला है.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/jio-vodafone-airtel-and-bsnl/