Gold Silver Rate: सोना और चांदी के कीमतों में अक्सर ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है सप्ताह के आखिरी दिन यानी कि शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी कि एमसीएक्स पर सोने का भाव फैसला तो दूसरी ओर चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में तेजी देखने को लगातार मिल रही है सोना जहां एक झटके में कारोबार के दौरान ₹700 प्रति ग्राम से ज्यादा सस्ता हो गया जबकि चांदी के कीमत ₹2000 प्रति किलो से ज्यादा का उछालय चलिए जानते हैं चांदी समेत 22 और 24 कैरेट सोने की लेटेस्ट कीमतों के बारे में।
Gold Silver Rate
आपको बता दे की एमसीएक्स पर सोने की कीमत में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली लेकिन दोपहर 3:30 तक 5 फरवरी के एक्सपायरी वाले 24 कैरेट गोल्ड का वायदा भाव 721 रुपए की गिरावट के साथ 13355 रुपए चल रहा था कारोबार के दौरान यह 134360 प्रति ग्राम तक उछलता आपको बता दे की एमसीएक्स गोल्ड हाई 135590 रुपए प्रति ग्राम और सोना इस हाई लेवल से 2035 सस्ता मिल रहा है।
इसके अलावा सोने की बात के बाद अब बात करते हैं चांदी की कीमतों का तो एमसीएक्स पर शुक्रवार को इसका भी भाव देखने को मिला चांदी के भाव में जोरदार तेजी आई पहले से ही ₹2 प्रति किलो चल रही चांदी और महंगी हो गई 5 मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी का वायदा भाव 2017 रुपए की तगड़ी उछाल के साथ 2 लाख 582 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है और आपको बता दे की और भी ज्यादा चांदी में तेजी आई थी सिल्वर की बात करें चांदी की बात करें तो 2 लाख 6280 प्रति किलो तक पहुंच गया था।
इसे भी पढ़ें:-

