GST 5 Percent: चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने वित्त राज्य मंत्री से मुलाकात कर मार्बल-ग्रेनाइट पर GST 5 प्रतिशत करने की मांग

GST 5 Percent: नई दिल्ली/चित्तौडगढ़, 2 सितम्बर। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज नई दिल्ली में भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद जोशी ने राजस्थान के मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और इस उद्योग से जुड़े लाखों परिवारों की समस्याओं से अवगत करवाया, साथ ही मार्बल एवं ग्रेनाईट स्टोन पर जीएसटी को 5 प्रतिशत किए जाने का आग्रह किया।

GST 5 Percent

सांसद सीपी जोशी ने वित्त राज्य मंत्री को अवगत कराया कि राजस्थान प्रदेश देश का सबसे बड़ा मार्बल एवं ग्रेनाइट उत्पादक एवं विनिर्माण उद्योग है। जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों परिवार जुड़े हुए हैं व इसी पर निर्भर है। वर्तमान में मार्बल एवं ग्रेनाइट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू है, जबकि जीएसटी से पूर्व वैट प्रणाली में यह दर मात्र 5 प्रतिशत थी।

सांसद सीपी जोशी ने बताया कि आज मार्बल एवं ग्रेनाइट कोई विलासिता की वस्तु नहीं रही, बल्कि आम जनजीवन में भवन निर्माण हेतु व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली आवश्यक वस्तु बन चुकी है। यह उद्योग मुख्यतः लघु एवं छोटे उद्यमियों द्वारा संचालित है, जिस कारण इनकी इकाईयों को एक साथ अपग्रेड करना संभव नही है।ॉ

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ’’वोकल फॉर लोकल’’ की नीति पर चलते हुए लगातार इसे आगे बढ़ा रहे हैं, ऐसे में मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग को प्रोत्साहन देना समय की मांग है। यदि जीएसटी दर घटाई जाती है तो इससे न केवल उद्योग को संजीवनी मिलेगी बल्कि लाखों परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से राहत भी प्राप्त होगी।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सांसद जोशी द्वारा रखे गए बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार उद्योग और छोटे उद्यमियों के हितों के प्रति संवेदनशील है।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/vice-president-election-what-is-bjp-nda-preparation-for-vice-president-election/