Hair Growth with Onion: प्याज के रस से बालों को करें ठीक, झड़ते बालों की समस्या हो जाएंगी कोसों दूर

Hair Growth with Onion

Hair Growth with Onion: सिर पर बाल कम होने की कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कि अनुवांशिक कारण, विटामिन की कमी, ज़्यादा तनाव, या लंबी बीमारी। आइए जानते है इससे छुटकारा पाने का सही तरीका

Hair Growth with Onion

आजकल कम उम्र में ही बालों का गिरना बहुत आम है। कई बार उम्र के 30वें पड़ाव तक पहुंचते- पहुंचते ही सिर के बाल इतने कम हो जाते हैं कि आप अपनी उम्र से बहुत अधिक दिखने लगते हैं। सिर पर बाल कम होने की कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कि अनुवांशिक कारण, विटामिन की कमी, ज़्यादा तनाव, या लंबी बीमारी. अगर आपके बाल तेज़ी से गिर रहे हैं ऐसे में प्याज का रस काम आ सकता है. प्याज का रस सल्फर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन से भरपूर होता है और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करने का काम करता है. यहां जानिए किस तरह कम होते बालों को फिर से उगाने और बाल बढ़ाने के लिए प्याज का इस्तेमाल किया जा सकता है.

बालों के लिए प्याज का तेल

प्याज के रस से बेहद आसानी से घर पर प्याज का तेल बनाया जा सकता है. इस तेल से हेयर ग्रोथ प्रोमोट होती है, स्कैल्प को एंटीबैक्टीरियल गुण मिलते हैं, ब्लड सर्कुलेशन बेहर होता है और हेयर फॉल कम होने लगता है.

प्याज का तेल बनाने के लिए एक कटोरी नारियल का तेल लें और उसमें प्याज का रस डालकर आंच पर पकाने के लिए रख दें. आप चाहे तो प्याज को काटकर भी इस तेल में डालकर पका सकते हैं. इस तेल को पकाने के बाद आंच बंद कर दें. तैयार है प्याज का तेल. इस प्याज के तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार सिर की मालिश के लिए इस्तेमाल करें.

बालों पर प्याज का तेल लगाने के लिए हथेली पर प्याज का रस निकाल लें. तेल अगर हल्का गर्म हो तो और बेहतर है. इस तेल को सिर पर स्कैल्प पर डालें और मलना शुरू करें. इसे सिर की जड़ों से सिरों तक लगाएं. तेल लगाकर एक से डेढ़ घंटा रखें और उसके बाद शैंपू से धोकर साफ कर लें. प्याज का तेल हेयर ग्रोथ प्रोमोट करता है.

प्याज का तेल लगाने के फायदे

  • प्याज का तेल हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करता है.
  • प्याज के तेल से स्कैल्प को फायदेमंद एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं.
  • ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से स्कैल्प तक ऑक्सीजन बेहतर तरह से मिलता है.
  • सिर पर जमा डैंड्रफ हटाने में भी प्याज का रस असर दिखाता है.
  • इससे बालों का टेक्सचर भी बेहतर हो जाता है.

Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/telecom-companies-news/