डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम फिलहाल थर्ड फ्लोर पर जेल से बाहर है राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है जिस पर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिरकार राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा क्यों दी गई है
इस पर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जवाब दिया है कि गुरमीत राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा क्यों दी गई ? हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि खतरे के अंदेशे को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा भले ही वह कर दी कैदी जेल में हो या बाहर या फिर फरलों पर बाहर हो अगर उसे खतरा है तो यह सरकार की ड्यूटी है कि उसे सुरक्षा मुहैया कराए ।
जानकारी के मुताबिक जेड प्लस सुरक्षा खालिस्तानी समर्थकों की धमकियों के बाद राम रहीम को दी गई है। गौरतलब है कि किस दिन के फरलो पर राम रहीम जेल से बाहर आया हुआ है। दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म के मामले में राम रहीम 20 साल के लिए जेल में है। वह रोहतक जिले की सुनारिया जेल से 7 फरवरी को बाहर आया था।