Hindenburg Report: नई दिल्ली। हिंडनबर्ग के रिपोर्ट पर मचे बवाल के बीच बीजेपी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। बीजेपी की तरफ़ से पलटवार करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि हिंडनबर्ग के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने के षड्यंत्र में शामिल है ।
Hindenburg Report
बीजेपी ने ये भी तय किया है कि वो पूरे देश में कांग्रेस के इस षड्यंत्र को बेनकाब करेगी। देश की जनता को कांग्रेस के इस षड्यंत्र के बारे में बताएगी।
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के जेपीसी की मांग को खारिज करते हुए कहा कि जेपीसी की मांग करना अपने आप में शर्मनाक है क्योंकि देश के शेयर बाजार को डिस्टर्ब करने के लिए और देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के लिए यह मांग की जा रही है।
इतना ही नहीं रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि पीएम मोदी से नफरत करते-करते कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान से नफरत करने लगी है। अगर भारत का स्टॉक मार्केट गड़बड़ होगा तो यहां के छोटे निवेशक परेशान होंगे। आज भारत में करोड़ों की संख्या में छोटे निवेशक हैं। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी चाहती है कि देश को फिर से कंट्रोल राज में ले आया जाए, जब भारत को दाने-दाने के लिए परेशान होना पड़ा था।
बीजेपी ने कांग्रेस और हिंडनबर्ग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें यह उम्मीद थी कि तीसरी बार सत्ता से बेदखल होने के बाद कांग्रेस पार्टी, उसके सहयोगी गठबंधन के लोग और उनको प्रमोट करने वाले टूल किट के लोग थोड़ा संयम और शांति रखेंगे लेकिन हारने के बाद भारत को वो आर्थिक रूप से अस्थिर करने के षड्यंत्र में जुटे हुए हैं।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: प्रेम संबंधों को मजबूत रखने के लिए चाणक्य की इन बातों का रखें ख्याल