प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है l गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने और इसके अलावा भीमराव अंबेडकर से संबंधित राज्यसभा में उनकी टिप्पणियों से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अतीत में भी भ्रम फैलाने और लोगों को गुमराह करने के लिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की टिप्पणियों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है । इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन लड़के द्वारा उनके इस्तीफा की मां के बारे में जब सवाल पूछा गया तो गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर इससे कांग्रेस अध्यक्ष को आनंद मिलता है तो मैं इस्तीफा दे भी दूं लेकिन इससे उनकी समस्याएं कभी हल नहीं होगी 15 साल आपको विपक्ष में बैठना है।

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तत्वों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के लिए कांग्रेस की निंदा करता हूं। ऐसा क्यों हुआ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस बारे में बात की , की कैसे एनडीए सरकारों ने संविधान को बरकरार रखा इसके अलावा तथ्यों के साथ या स्थापित किया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी संविधान विरोधी यही नहीं कांग्रेस आरक्षण विरोधी भी है।

इसके अलावा कांग्रेस ने सावरकर का भी अपमान किया और आपातकाल लगाकर संविधान में निहित मूल्यो की धज्जियां भी उड़ा दी।  गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया गया न्यायपालिका का हमेशा अपन किया गया सी के शहीदों का अपमान किया गया और भारत की भूमि तक को संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की हिमाकत कांग्रेस के शासनकाल में ही हुई।

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी से यह कहना चाहता हूं कि आपको कांग्रेस के इस कुत्सित प्रयास का समर्थन नहीं करना चाहिए। मुझे बहुत दुख है कि राहुल गांधी के दबाव में आप भी इसमें शामिल हो गए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह  ने कहा  की कांग्रेस के नेताओं ने कई बार खुद ही अपने आप को भारत दिए 1955 में नेहरू जी ने खुद को भारत रत्न दे दिया ।1971 में इंदिरा गांधी जी ने खुद को भारत रत्न दिया लेकिन बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न 1990 में था मिला जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी और भारतीय जनता पार्टी की समर्थन वाली सरकार थी ।1990 तक कांग्रेस बाबा साहब को  भारत रत्न न मिले इसके लिए कई प्रयास करती रहे यहां तक की बाबा साहब की स्वामी जयंती मनाने के लिए भी मना कर दिया था।

गृह मंत्री अमित शाह यही नहीं रुके यह भी कहा कि जब तक कांग्रेस सत्ता में रही तब तक बाबा साहब अंबेडकर का कोई स्मारक नहीं बना जहां विपक्ष की सरकारें आती रही स्मारक बांटे गए ।

भारतीय जनता पार्टी के सरकारों ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन से संबंधित पंच तीर्थ का विकास किया मध्य प्रदेश में महू लंदन में बाबा साहब के  स्मारक नागपुर में दीक्षाभूमि दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक और महाराष्ट्र में मुंबई में चैत्य भूमि का विकास करने का काम भी भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की राज्यसभा में मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को एडिट करके सार्वजनिक किया था जब चुनाव चल रहे थे तो मेरे बयान को AI का उपयोग कर के संपादित किया गया और आज में मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।

मैं उस पार्टी से हूं जो अंबेडकर जी का कभी अपमान नहीं कर सकती । पहले जनसंघ फिर भारतीय जनता पार्टी हमेशा अंबेडकर जी के सिद्धांतों पर चलने का प्रयास किया है। जब भी बीजेपी सत्ता में रही हमने अंबेडकर जी के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार किया है। भाजपा ने आरक्षण को मजबूत करने का काम किया है यही नहीं गृह मंत्री हमेशा ने कहा कि हम जानते हैं कि देश के संविधान को समावेशी बने इसके अलावा दलितों आदिवासियों गरीबों वंचितों को न्याय दिलाने में और देश में लोकतंत्र की नई को गहरा करने में बाबा साहब अंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा है पूरा देश बाबा साहब अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त भी करता है।

इसे भी पढ़े:-Mahakumbh Update: 11 भाषाओं में श्रद्धालुओं के लिए मददगार होगा एआई चैटबॉट

Reported By Mamta Chaturvedi