23 जनवरी से यूपी के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे

देश के गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी से यूपी के दौरे पर रहेंगे। भाजपा में बड़े स्तर पर उत्तर प्रदेश में जीत के लिए रणनीति तैयार की गई है। एक बड़े नेता का दावा है कि भाजपा इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी ।भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी को काउंटर करने के लिए मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव को भी जल्द ही बीजेपी में शामिल करवाएगी।

अमित शाह 23 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश में पूरा समय देंगे पार्टी के अंदर जो रणनीति बनी है उसके मुताबिक गृह मंत्री सभी जिलों में रैली करेंगे चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक छोटी-छोटी रैलियां होंगी इस दौरान वह हर जिले में जाएंगे और पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा भी करेंगे

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह 2014 में पार्टी के महासचिव रहते हुए उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का कार्यभार संभाला था और पार्टी को बड़ी सफलता दिलाई थी

अब देखना यह होगा कि गृह मंत्री का 23 जनवरी से शुरू होने वाला दौरा भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में कितनी सीट दिलवा पाता है।