असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बयान दिया ।गृह मंत्री ने कहा कि उनके खतरे का मूल्यांकन कराया गया है ।और जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है ।मैं उनसे आग्रह करूंग कि वह तुरंत सुरक्षा ले ले। सरकार के आकलन के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी को अभी भी सुरक्षा संबंधी खतरा है।
गृह मंत्री ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने घटना के फौरन बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया दोनों से यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में गृह मंत्रालय ने तुरंत ही यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है उनके खतरे का मूल्यांकन भी कराया गया और इसीलिए जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।