New Delhi
केन्द्रीय गृृहमंत्री अमित शाह 26 दिसम्बर से उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। शाह रविवार से अगले 6 दिनो तक 10 जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जनता के बीच जाकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ साथ विपक्षी दलों की खामियां भी उजागर करेंगे।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दौरे की शुरूआत 26 दिसंबर को कासगंज और जालौन से होगी जबकि 28 दिसंबर को वह हरदोई, सुल्तानपुर और भदोही में जनसभाएं करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री 30 दिसम्बर को मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करने के बाद लखनऊ आएंगे जहां से वह उन्नाव का दौरा करेंगे।
साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसम्बर को शाह पूर्वी उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में जनसभा करेंगे और बाद में बरेली में रोड शो को अंजाम देंगे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह का यूपी दौरा भाजपा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का उत्तरप्रदेश दौरा,तिथिवार
26 दिसंबर-कासगंज/जालौन
★11.45 बजे- आगमन हेलीपैड, कासगंज
★12 बजे- जनसभा,कासगंज, बारह पत्थर मैदान
★2.15 बजे- जनसभा कार्यक्रम- जालौन
★3.30 बजे-प्रस्थान, हेलीपैड, जालौन से दिल्ली
28 दिसंबर-लखनऊ/हरदोई/भदोही/वाराणसी
★11 बजे- आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लख़नऊ
★12 बजे- जनसभा कार्यक्रम, हरदोई
★2.30 बजे- जनसभा कार्यक्रम, ज्ञानपुर,भदोही
★7.00 बजे- संगठन बैठक, वाराणसी
★रात्रि विश्राम, वाराणसी
★29 दिसंबर-प्रातः दिल्ली प्रस्थान
30 दिसंबर-मुरादाबाद/उन्नाव/लखनऊ
★11.40 बजे- आगमन,हेलीपैड, मुरादाबाद
★12 बजे- जनसभा कार्यक्रम, मुरादाबाद
★2.30 बजे- जनसभा कार्यक्रम, उन्नाव
★7 बजे- संगठन बैठक,लखनऊ (अवध क्षेत्र)
★रात्रि विश्राम लखनऊ
31 दिसंबर-गोरखपुर/संतकबीरनगर/बरेली/
★11.20 बजे- आगमन,गोरखपुर एयरपोर्ट
★12 बजे- जनसभा कार्यक्रम, संतकबीरनगर
★3 बजे- रोडशो-बरेली
★7 बजे- संगठन बैठक बरेली
रात्रि विश्राम बरेली
★1 जनवरी -प्रातः दिल्ली प्रस्थान