Home Remedies: क्या सर्दी में आप डार्क हाथ-पैर से हैं परेशान, तो अपनाए ये नुस्खे

Home Remedies

Home Remedies: सर्दियों के मौसम में कम देखभाल और कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करने की वजह से कई लोगों के हाथ और पैर ब्लैक होने लगते हैं. इसके लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स को मौजूद हैं लेकिन आप इसे घरेलू उपाय से भी ठीक कर सकते हैं.

Home Remedies

सर्दियों में ठंडी हवाओं, धूप की कमी की वजह से स्किन को कई तरह की समस्या होती है सर्द हवाओं के कारण स्किन ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लोग बार-बार मॉइस्चराइजर लगाते हैं। मॉइस्चराइजर का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने की वजह से स्किन डार्क या यूं कहें कि मॉइस्चराइजर का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से स्किन काली पड़ जाती है। सर्दियों में काली पड़ी स्किन से छुचकारा पाने के लिए कुछ लोग वैक्सिंग और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं। हालांकि हर बार ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करने की वजह से स्किन खराब हो सकती है।

कौन से इंग्रीडिएंट्स लें

2 चम्मच नींबू का रस 2 चम्मच शहद 1 चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच नारियल तेल या जैतून का तेल

कैसे करें तैयार

एक कटोरी में नींबू का रस, शहद, हल्दी और नारियल तेल को अच्छी तरह मिलाएं. इस मिक्सचर को अपने हाथ-पैरों की डार्क दिखने वाली जगह पर लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक मसाज करें. इसे 20-30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें, ताकि ये त्वचा में गहराई तक प्रवेश कर सके. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें और फिर मॉइश्चराइजर लगाएं.

नींबू , शहद और हल्दी के फायदे

  1. नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा की डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है. ये नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है और त्वचा का रंग निखरता है.
  2. शहद में एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को नरम और हाइड्रेट रखते हैं. ये त्वचा की खोई हुई चमक को वापस लाने में मदद करता है.
  3. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा के डार्कनेस को कम करते हैं. ये त्वचा को अंदर से साफ करके उसे चमकदार बनाती है.
  4. नारियल तेल त्वचा को गहराई से पोषण देता है और उसे सर्दियों में रूखेपन से बचाता है. ये त्वचा को मुलायम और लचीला बनाए रखता है.

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/uttarakhand-becomes-the-first-state-to-implement-ucc/