Homemade Eye Cream For Dark Circle: आंखों की स्किन के पास दिखने लगा है कालापन तो इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खा, आइए जानते है इसको बनाने का सही तरीका.
Homemade Eye Cream For Dark Circle
आंखों के नीचे काले घेरे और सूजन आने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें नींद की कमी, तनाव, आयरन की कमी, और उम्र बढ़ना शामिल हैं। आंखों के नीचे काले घेरे आमतौर पर कोई मेडिकल समस्या नहीं होते। आंख के आसपास की स्किन बाकी चेहरे की स्किन के मुकाबले सॉफ्ट और नाजुक होती है। जिसकी वजह से इस एरिया पर जल्दी झुर्रियां पड़ने लगती हैं। काफी सारे लोगों को डार्क सर्कल की भी समस्या हो जाती है। आंखों की नाजुक स्किन को अगर रिंकल फ्री और डार्क सर्कल फ्री रखना चाहती हैं तो इस आई पैक को लगा लें।
डार्क सर्कल दूर करने के लिए अंडर आई क्रीम
एक चम्मच पेट्रोलियम जेली, आधा चम्मच कैस्टर ऑयल, विटामिन ई की 2 कैप्सूल, आधा चम्मच कॉफी
अंडर आई क्रीम बनाने के लिए किसी कांच के बाउल में एक चम्मच पेट्रोलियम जेली लें और उसमे कैस्टर ऑयल, विटामिन ई की दो कैप्सूल को काटकर ऑयल निकालकर मिक्स कर लें। साथ ही थोड़ी सी कॉफी भी डाल लें। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर आंखों के नीचे-ऊपर और चारों तरफ लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
अंडर आई क्रीम है असरदार
वैसलीन और विटामिन ई जैसी चीजों के साथ बनी ये अंडर आई क्रीम आंखों के आसपास की स्किन को नरिश करेगी। साथ ही पेट्रोलियम जेली आंखों के पास की स्किन को नाजुक होने और पतला होने से रोकेगी। रोजाना लगभग 15 दिन तक इस अंडर आई क्रीम को लगाएं और कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।
Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/white-and-brown-rice/