Homemade Hair Care Oil: आज के समय में बालों से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिलती हैं। बालों का झड़ना, डैंड्रफ़, बालों का सफ़ेद होना, दोमुंहे बाल, गंजापन जैसी समस्याएं आम हो गई है। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको ऐसा तेल बानने का तरीका बाताएंगे। जिससे आपके बालों की सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी।
Homemade Hair Care Oil
बालों को सुंदर और हेल्दी बनाने के लिए बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। हेयर ऑयल, सीरम, शैंपू, कंडीशनर, हेयर टॉनिक वगैरह-वगैरह। बालों की सेहत के लिए इतने सारे हेयर प्रोडक्ट्स, फिर भी बाल बीमार। कोई झड़ते बालों से परेशान है, तो किसी के बाल ही नहीं बढ़ते। वहीं कुछ लोग असमय सफेद होते बालों से परेशान हैं। बालों को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी परेशानी है। क्योंकि प्रदूषण, तनाव और गलत खान-पान के कारण बालों की सेहत खराब हो जाती है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। जितनी केयर हमारे शरीर को सेहतमंद रखने के लिए होती है। उतनी भी बालों के लिए। अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्या को दूर करना चाहते हैं, वो भी मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट के बिना तो आप घर में इन चीजों से ऑयल तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं होममेड हेयर ऑयल।
करी पत्ता और नारियल तेल से बनाए तेल
बालों को सेहतमंद रखने के लिए आप करी पत्ता और नारियल का तेल मिलाकर स्पेशल तेल तैयार कर सकते हैं। इस तेल को लगाने से बालों को झड़ने से बचाने और लंबे बनाने में मदद मिल सकती है। इस तेल को तैयार करने के लिए पहले करी पत्तों को धूप में सुखाएं और फिर उन्हें नारियल के तेल में मिलाकर धीमी आंच पर गर्म करें। जब मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे छानकर बोतल में स्टोर करें।
इस तेल के फायदे
करी पत्ते में विटामिन-बी, विटामिन-सी, प्रोटीन, और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये पोषक तत्व बालों के विकास में मदद करते हैं. करी पत्ते का इस्तेमाल बालों को लंबा-घना करने, झड़ने से रोकने, और डैंड्रफ़ से छुटकारा पाने में किया जा सकता है. वहीं अगर हम बात नारियल तेल की करें तो ये बालों को मॉइस्चराइज़ करता है और उन्हें सूखेपन से भी दूर रखता है. बालों को झड़ने से बचाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं जो बालों को मजबूत बना सकते हैं.
Disclaimer: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें। indiapostnews.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/benefits-of-cardamom-water/