Hospital Construction Scam: आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर प्रवर्तन निदेशालय का छापा

saurabh bhardwaj

Hospital Construction Scam: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर मंगलवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय छापा मार रही है आइजी ने सौरभ भारद्वाज पर हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले के मामले में एक्शन लिया है आपको बता दे कि सौरभ भारद्वाज जिन कंपनियों को अस्पतालों में निर्माण से जुड़े ठेके दिए थे उनकी कुल 13 लोकेशन पर छापे मारे गए हैं। अस्पताल निर्माण घोटाला करीब 5590 करोड़ का है।

Hospital Construction Scam

चलिए जानते हैं कि सौरभ भारद्वाज पर क्या लगे हैं आरोप

  • प्रोजेक्ट को 6 महीने में पूरा करना था लेकिन 3 साल से भी ज्यादा का समय लगा काम अधूरा
  • 800 करोड़ खर्च होने के बावजूद सिर्फ 50 पीस दे काम पूरा हुआ
  • एलएनजेपी अस्पताल की लागत 488 करोड़ से बढ़कर 1135 करोड रुपए हो गई बिना किसी ठोस प्रगति के
  • कई स्थानों पर बिना मंजूरी के निर्माण कार्य शुरू हुए
  • अस्पताल इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम 2016 से लंबित जिसे जानबूझकर डालने का आरोप है

बता दे आपको यह भी बता दे की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन इस मामले में जांच के दायरे में है इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी एसर दर्ज की थी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जून में एसीबी को इजाजत दी थी कि वह कथित अस्पताल प्रोजेक्ट घोटाले की जांच करें या घोटाला अस्पताल प्रोजेक्ट में देरी से जुड़ा है या जांच दिल्ली के साथ मंत्री रहे सौरव भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत की जा

यह जांच भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत के बाद शुरू हुई जो उन्होंने पिछले साल अगस्त में की थी विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है और इसमें उसे समय के मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी शामिल थे।

इसे भी पढ़े:-https://indiapostnews.com/scholarship-captain-shubhanshu-shukla-chief-minister-yogi-adityanath-announces-scholarship-honouring-group-captain-shubhanshu-shukla/