Human Traffiking: ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण की साजिश नाकाम-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Vishnu Dev Sai

Human Traffiking: नई दिल्ली, 27 जुलाई 2025,छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से जुड़ा एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसमें तीन आदिवासी बेटियों को नर्सिंग ट्रेनिंग और नौकरी का लालच देकर राज्य से बाहर ले जाने की कोशिश की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण के प्रयास से जुड़ा एक गंभीर मामला बताया है।

Human Traffiking

मामले की जानकारी के अनुसार, नारायणपुर की तीन युवतियों को एक व्यक्ति द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों को सौंपा गया, जो उन्हें आगरा ले जा रही थीं। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि इन बेटियों को झूठे वादों और प्रलोभनों के ज़रिये एक सुनियोजित जाल में फँसाया जा रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला फिलहाल न्यायालयीन है और जांच प्रगति पर है। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे घटनाक्रम पर निगरानी तेज कर दी है।

अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री साय ने लिखा:
“यह महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा अत्यंत गंभीर मामला है। हमारी सरकार पूरी सतर्कता के साथ स्थिति की निगरानी कर रही है। बस्तर की बेटियाँ हमारे सम्मान और संस्कृति की पहचान हैं।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इस संवेदनशील मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह पूरी तरह से बेटियों की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता का विषय है।

छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र, जहाँ यह घटना घटित हुई, आदिवासी समुदायों का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गढ़ है। पिछले कुछ वर्षों में यहाँ धर्मांतरण से जुड़े मामलों और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नेटवर्क को लेकर समय-समय पर चिंता जताई जाती रही है। विशेष रूप से महिलाओं और किशोरियों को शिक्षा या रोज़गार के नाम पर राज्य से बाहर ले जाकर धार्मिक रूपांतरण या शोषण की घटनाएँ सामने आई हैं।

राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और यदि यह मामला संगठित मानव तस्करी या धार्मिक षड्यंत्र से जुड़ा पाया गया, तो इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में एक बार फिर दोहराया:
यह राजनीति का नहीं, हमारी बेटियों की सुरक्षा का मामला है — और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/uttarakhand-news-cm-pushkar-singh-dhami-union-minister-shivraj-singh-chouhan/