INDIA Alliance: 13 तारीख 13 सवाल और नेता … इंडिया गठबंधन की पहली कोऑर्डिनेशन मीटिंग में होगा असली खेल । विपक्षी गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस यानी इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच समन्वय के लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई गई थी।
INDIA Alliance
इंडिया गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख क्षेत्र पवार के आवास पर होनी है। इंडिया गठबंधन की रणनीति और भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए होने जा रही कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैठक में अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं होंगे। अभिषेक कोई ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
इसे भी पढ़े :-G20 Summit: जी20 समिट की सफलता देख पाकिस्तानी भी हुए खुश बोले – भारत ने साबित कर दिया
INDIA Alliance: ऐसे में कमेटी की पहली बैठक में 13 सदस्यों के शामिल होने की बात कही जा रही थी लेकिन अब सीपीएम ने भी बैठक से किनारा कर लिया है। सीपीएम सदस्य के बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी ने गठबंधन की किसी कमेटी में शामिल होने को लेकर अभी फैसला नहीं लिया है। सीपीएम के डी राजा कमेटी में शामिल है जबकि सीपीआईएम का नाम 14 नंबर पर बाद में जोड़ा गया था।
हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि पार्टी से कमेटी में किस नेता को जगह मिलेगी नई गठबंधन की इस जो गठित कोऑर्डिनेशन कमेटी के सामने बेहतर कोऑर्डिनेशन के लिए 13 सवालों के जवाब खोजना ,घटक दलों के बीच संबंध में बनाने के लिए बीच का रास्ता निकालना बड़ी चुनौती है।
सवाल नंबर 1- ममता बनाम अभिरंजन चौधरी की जंग कैसे खत्म होगी
सवाल नंबर 2- लेफ्ट और टीएमसी की पुरानी अदावत बंगाल में कैसे साधेगी
सवाल नंबर 3- केरल में कांग्रेस और लेफ्ट क्या फ्रेंडली फीट में उतरेंगे
सवाल नंबर 4- बिहार में कांग्रेस लेफ्ट की 24 सीटों की डिमांड का क्या होगा
सवाल नंबर 5- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कैसे बैठेगा सामंजस्य
सवाल नंबर 6- घोसी उपचुनाव जीत के बाद समाजवादी पार्टी की बड़ी डिमांड तो क्या होगा
सवाल नंबर 7- सीट बंटवारे का फार्मूला क्या होगा
सवाल नंबर 8- लोकसभा में साथ विधानसभा में एकला चलो कैसे चलेगा
सवाल नंबर 9- नेता साथ है लेकिन कार्यकर्ताओं में कैसे होगा सामजस्य
सवाल नंबर 10- क्या गठबंधन में बसपा की एंट्री होगी
सवाल नंबर 11- हरियाणा में आईएनएलडी आई तो कुर्बानी कौन देगा
सवाल नंबर 12- सनातन जैसे मुद्दों पर बयान बाजी कैसे रुकेगी
आखरी सवाल सवाल नंबर 13- पवार फैमिली फाईट का नए गठबंधन पर क्या असर होगा
इसे भी पढ़े :-BJP CEC Meeting: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, जाने क्या है एजेंडा