INDIA Alliance: सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, 5 राज्यो के चुनाव के बाद होगा फैसला

india alliance

INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 विपक्ष साथ मिलकर लड़ने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया है।मगर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।

INDIA Alliance

INDIA Alliance : सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ही सीट बंटवारे पर फैसला किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जो फार्मूला दिया था। उस पर बात नहीं बनी। केजरीवाल 30 सितंबर तक सीट बंटवारा चाहते थे ।

दरअसल विपक्षी दल भले ही एक गठबंधन के नीचे एक साथ आ गए हैं। मगर उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती सीट बंटवारा ही है ।हर पार्टी की ख्वाहिश है कि उसे ज्यादा से ज्यादा सीट मिल जाए। कांग्रेस का इरादा है कि वह इस गठबंधन का नेतृत्व करें ।इसलिए वह उन राज्यों में ज्यादा सीट देने को इच्छुक नजर नहीं आ रही है। जहां उसकी सरकार है कांग्रेस ने पहले ही इस बात की ओर इशारा किया था वह पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ही सीट बंटवारे पर बात करेगी ।

देश के पांच राज्यों मिजोरम, छत्तीसगढ़ ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश और तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है की पांच विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के दलों का जैसा प्रदर्शन रहेगा। उसके आधार पर ही लोकसभा चुनाव के लिए सीट दी जाएंगी। जिस पार्टी को जितनी सीटे मिलेंगी उसी आधार पर लोकसभा चुनाव में सीटे मिलेंगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव अपने अपने राज्य में कांग्रेस को ज्यादा सीटे नही देना चाहते है। ऐसे में बीजेपी भी तंज कस रही एक साथ आ गये है लेकिन सीटो का फैसला नही हो पायेगा । और गठबंधन चल नही पायेगा ।

इसे भी पढे़:-Canada India Issue: 68 हजार करोड़ हर साल कनाडा में पढने के लिये खर्च करते है पंजाब के छात्र,क्या पड़ेगा असर