India China Border: चीन अपने दो एयरबेस का कर पुनर्विकास, सैटेलाइट तस्वीर आई सामने, ड्रैगन की क्या है नई चाल

India china border

India China Border: चीन ने लद्दाख सीमा पर अपने दो नागरिक हवाई अड्डों को एयरबेस में बदलने का काम शुरू किया है। ये दोनों हवाई अड्डे अक्साई चिन से सटे शिनजियांग प्रांत में स्थित हैं। इससे चीनी वायु सेना की होटन एयरबेस पर निर्भरता कम होगी और भारत के खिलाफ उसकी हवाई शक्ति में इजाफा होगा।

India China Border

विश्व में हो रहे लगातार युध्द को देखते हुए। चीन भी बहुत तेजी से अपने सैन्य क्षेत्रों को मजबूत कर रहा है। हाल ही में सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से ये जानकारी मिली है। चीन दो नागरिक हवाई अड्डों का पुनर्विकास कर रहा है। लड़ाकू विमानों के लिए ब्लास्ट प्रूफ हैंगर और बंकर बनाए जा रहे हैं। चीन अपनी वायुसेना को मजबूत कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन एयरबेसों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ सैन्य अभियानों के लिए किया जा सकता है।

चीन की तैयारी से भारत को खतरा

ओपन सोर्स इंटेलिजेंस @detresfa_ की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा गया। ऐसा लग रहा है चीन अक्साई चिन के उत्तर में अपने दो नागरिक हवाई अड्डों का सैन्य एयरबेस में बदल रहा है। वर्तमान में भारत की सीमा पर चीन का सबसे बड़ा एयरबेस होटन में स्थित है जहां चीन ने जे-20 स्टील्थ विमानों की तैनाती की है। चीन को आशंका है कि संघर्ष के समय पर भारत होटन एयरबेस को सीधे निशाना बना सकता है। इसलिए चीन अलग-अलग स्थानों पर एयरबेस को अपग्रेड कर रहा है। जो भारत के लिए परेशानी का बन सकता है।

सैटेलाइट तस्वीर में दिखा चीन का प्लान


सैटेलाइट तस्वीर में युटियन वानफैंग एयपोर्ट और शाचे यारकांत एयरपोर्ट पर चीन के पुनर्विकास कार्य को दिख रहा है। युटियन वानफैंग एयरपोर्ट शिनजियांग प्रांत के होटान प्रीफेक्चर में स्थितयुटियन काउंटी में बनाया गया है। इस एयरपोर्ट पर 32000 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे है।

इसे भी पढ़े:-Aadhar Mitra: क्या है Aadhaar Mitra, ये आसान कर देगा आपके कई सारे काम