India Vs Bharat:G20 समिट के दौरान India Vs Bharat पर घमासान

president house

India Vs Bharat: जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र में, प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया है पहले जो भी इन्वाइट आता था उसपर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा जाता था ।

India Vs Bharat

सरकार के तरफ से हालाकि अभी कुछ औपचारिक बयान नहीं आया है । लेकिन तमाम सांसद और मंत्री, लगातार ये कह रहे हैं कि इंडिया गुलामी की मानसिकता का प्रतीक है। लिहाजा इसको हटाया जाना, जरूरी है।

संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है कि ‘भारत, द इंडिया लिखा है उसको हटाना चाहिए।

दरअसल विपक्षी गठबंधन ने जब से अपना नाम ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन रखा है।विपक्षी गठबंधन के नाम के ऐलान के बाद से ही ‘इंडिया’ शब्द चर्चा में है. बीजेपी नेता लगातार गठबंधन के नाम को लेकर विपक्ष पर हमलवार हैं.

इसे भी पढे़ं:G20 Summit 2023: जी20 समिट की तैयारी पूरी,सुरक्षा चाक-चौबंद

बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव का बयान -हटा देना चाहिए इंडिया शब्द

इससे पहले बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भी कहा कि पूरा देश चाहता है कि इंडिया शब्द हटा दिया जाए,ये एक गाली की तरह है। अंग्रेजों ने इंडिया शब्द को एक गाली के तौर पर हमारे लिए इस्तेमाल किया। जबकि भारत शब्द हमारी संस्कृति का प्रतीक है. .

पीएम मोदी भी लाल किले से अंग्रेजो की गुलामी के प्रतीकों को हटाने की वकालत कर चुके हैं और कई जगह से अंग्रेजो का दिया नाम और प्रतीक चिन्हों को हटाया भी गया है। हाल में संघ प्रमुख ने भी।कहा की इंडिया की जगह हमे भारत शब्द का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।

इस बीच सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस दौरान सरकार कोई खास बिल संसद में पेश कर सकती है. । सूत्रों के मुताबिक ऐसे संकेत मिल रहे हैं की भारत के संविधान से ‘इंडिया’ शब्द को हटाना भी मोदी सरकार के एजेंडे में शामिल है।

इसे भी पढे़ं:-G20 Summit Dinner: President of India की जगह President of Bharat ने दिया निमंत्रण, G20 डिनर को लेकर कांग्रेस ने लगाया आरोप