INDIA Vs PAK Match: क्रिकेट मैच में लगे जय श्री राम के नारे भारतीय फैंस पर भड़क गए उदय निधि स्टालिन। मैच में रोहित शर्मा की टीम ने बाबर आजम की टीम को 7 विकेट से करारी धूल चटाई।
INDIA Vs PAK Match
INDIA Vs PAK Match: मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा बदला हुआ था। एक लाख की तादाद में लोग जय श्री राम के नारे लगाकर भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे थे। भारतीय क्रिकेट फैंस की इस नारेबाजी पर एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन उखड़ गए। उन्होंने इस नारेबाजी पर कड़ा ऐतराज जताया है।
14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में आठवीं बार भिड़े हर बार की तरह भारतीय क्रिकेटर्स ने पाक क्रिकेटरों को धूल चटाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर आ गई है। दूसरी और पाकिस्तान दो स्थान खिसक कर चौथे पायदान पर है। इस मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। वह जो महज 191 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। जवाब में इंडिया ने रोहित शर्मा के आतिशी पारी के दम पर 31 वे ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर हमेशा दुनिया की निगाहें की रहती है राइवल मैच में भारत और पाकिस्तान फैंस के लिए यह मैच हमेशा करो या मरो की तरह रहते हैं। 14 अक्टूबर को मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम कानजारा देखने लायक था। फैन्स भारतीय क्रिकेटर्स का जमकर सपोर्ट कर रहे थे। मैच के दौरान स्टेडियम में जय श्री राम के नारों से स्टेडियम पहुंच रहा था। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को जमकर चढ़ा रहे थे और भारतीय क्रिकेटर्स को सपोर्ट कर रहे थे मोहम्मद रिजवान समिति कई पाक क्रिकेटरों को फैंस की आलोचना झेलनी पड़ी थी।
इसी पर उदय निधि स्टालिन (Udaynidhi Statin) ने ट्वीट किया और कहा कि भारत अपनी खेल भावना और आतित्थ सत्कार के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकारी और एक नया निम्न स्तर है। खेल को देश के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। इस नफरत फैलाने के औजारों के तौर पर इस्तेमाल निंदनीय है।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: भूल कर भी इन पांच जगह पर ना बनाएं आशियाना, आईये जानते हैं क्या कहती है चाणक्य नीति