India vs Pakistan Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. भारत से हार के बाद शोएब मलिक ने अपनी ही टीम का मजाक उड़ाया है कहा – “दिल के अरमां आंसुओं में बह गए”
India vs Pakistan Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की चर्चा हर जगह हो रही है। भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपनी टीम का जमकर मजाक उड़ाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक अपनी ही टीम का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. पूरे मैच में कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि पाकिस्तान इस मैच को जीत सकती है. 241 पर सिमटने के बाद पाकिस्तान की गेंदबाजी भी कुछ ख़ास नहीं कर पाई. विराट कोहली ने 82वां अंतर्राष्ट्रीय और 51वां वनडे शतक जड़ा. पाकिस्तान टीम की हार पर पूर्व पाक प्लेयर शोएब मलिक ने गाना गाकर टीम का मजाक उड़ाया तो वहीं उनके साथ बैठी महिला प्रेजेंटर ने कहा कि अब तो इसकी आदात सी हो गई है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर ने टीवी स्टूडियों का एक वीडियो शेयर किया. इसमें शोएब मलिक बैठे हुए हैं. अख्तर ने मलिक से पाकिस्तान की हार पर पूछा तो शोएब मलिक गाना गाकर अपनी टीम का मजाक उड़ाने लग गए. वह बॉलीवुड गाना ‘दिल के अरमा आंसुओ में बह गए’ गाने लगे.
महिला प्रेजेंटर ने भी उड़ाया मजाक
शोएब अख्तर ने फिर उसी स्टूडियों में बैठी महिला प्रेजेंटर जैनब (Zainab Abbas) से पूछा तो वह भी गाना गाने लगी. उन्होंने गाया, ‘अब तो आदात सी है मुझको, ऐसे जीने में’.
भारत द्वारा पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वह टॉस जीते लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाए. उन्होंने माना कि टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजी विराट कोहली और शुभमन गिल ने उनसे मैच को दूर किया.
6 विकेट से जीती टीम इंडिया
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) की पारी से पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर (241) तक पहुंचा. भारत ने 242 रनों के लक्ष्य को 45 गेंद रहते हासिल किया. भारत की ये चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत है जबकि पाकिस्तान अपने दोनों मुकाबले हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की कगार पर खड़ा है. विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने अंतिम गेंद पर विजयी चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/general-election-result/