Indian Oil: सुरंग खोदकर इंडियन ऑयल पाईप लाईन से तेल चोरी

indian oil

Indian Oil: दिल्ली से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल की अंडरग्राउंड पाइप लाइन से तेल चोरी का अनोखा मामला सामने आया है।

Indian Oil

Indian Oil: यहां तेल चोरों ने 40 मीटर सुरंग खोदकर पाइपलाइन छेद कर दिया और इसी क्षेत्र से रोज सैकड़ो लीटर तेल चोरी करने लगे। पुलिस के मुताबिक सुरंग खोदकर तेल चोरी की यह वारदात पोचनपुर गांव के पास हुई।दरअसल इंडियन ऑयल की अंडरग्राउंड पाइप लाइन इसी गांव में रहने वाले राकेश के प्लॉट के पास से निकलती है। आरोपियों ने पहले इस प्लॉट में सुरंग खोदी और फिर इसमें एक वॉल के जरिए प्लास्टिक की पाइप डालकर अंदर इंडियन ऑयल की मुख्य पाइप लाइन से कनेक्ट कर दिया। वही रात के अंधेरे में जब आसपास के लोग सो जाते थे। तब आरोपी मुख्य लाइन में लगा वॉल खोलकर सैकड़ो लीटर तेल चोरी कर लेते थे।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: कंगाल को भी धनवान बना देगी चाणक्य की ये नीति-जानें

पुलिस की माने तो मुख्य लाइन से तेल छोटे ड्रम में रोज निकालते थे और बाजार में बेच देते थे। इधर तेल का प्रेशर कम मिलने पर इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने द्वारका जिला पुलिस को शिकायत की । बताया गया कि पोचनपुर गांव के पास पाइपलाइन का प्रेशर रात में काम हो जाता है ।

इस सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थान पर खुदाई कराई तो इस हैरतअंगेज चोरी के मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने प्लॉट मालिक राकेश को गिरफ्तार करते हुए उसके साथियों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढे:-Mahadev Gaming App: क्या है महादेव गेमिंग ऐप जिसके चक्कर में फंसे रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी और हिना खान