Indian Railway New Policy: अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। अब रेलवे भी एयरपोर्ट की तरह तय सीमा से ज़्यादा सामान ले जाने पर यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क वसूलने की तैयारी में है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि ट्रेन से सफर के दौरान हर यात्री के लिए सामान की एक फ्री लिमिट तय है। इस सीमा से ज़्यादा सामान ले जाने पर चार्ज देना होगा। उन्होंने साफ किया कि अलग-अलग क्लास के हिसाब से सामान ले जाने की सीमा पहले से तय है।
Indian Railway New Policy
हालांकि ये नियम नए नहीं हैं, लेकिन अब तक इन्हें पूरी तरह लागू नहीं किया जा सका है। इसकी सबसे बड़ी वजह रेलवे स्टेशनों पर सामान का वजन जांचने का कोई पुख्ता सिस्टम नहीं होना है। लोकसभा में दिए जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इन नियमों को लागू किया जाएगा।
किस क्लास में कितना सामान फ्री?
सेकंड क्लास: 35 किलो
स्लीपर क्लास: 40 किलो
AC 3 टियर / चेयर कार: 40 किलो
AC 2 टियर / फर्स्ट क्लास: 50 किलो
AC फर्स्ट क्लास: 70 किलो
इस तय सीमा से ज़्यादा सामान ले जाने पर यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि तय साइज से बड़े ट्रंक, सूटकेस या बॉक्स को पैसेंजर कोच में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे सामान को ब्रेक वैन या पार्सल वैन में बुक कराना ज़रूरी होगा।
फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि स्टेशन पर सामान का वजन कैसे जांचा जाएगा। जब तक इसके लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं बनती, तब तक यह नियम ज़मीन पर कब और कैसे लागू होगा, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है।
यानि नियम तय हैं, लेकिन उनका असर यात्रियों पर कब से दिखेगा इसका इंतज़ार अभी बाकी है।
इसे भी पढे़:-Soil To Silk Exhibition: सॉइल टू सिल्क’ की अनूठी प्रदर्शनी, रेशम निदेशालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का हो रहा निर्माण

