Indiapost News: 28 अगस्त की बड़ी खबरें जिस पर रहेगी नजर जाने
Indiapost News
1.पीएम मोदी 3.0 के मंत्रिपरिषद की पहली बैठक, 28 अगस्त को सरकार की रणनीतियों पर होगी चर्चा,अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े मंत्री होंगे बैठक में शामिल–पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंत्रीपरिषद की बैठक करने जा रहे हैं। 28 अगस्त को दिल्ली में उनकी नई कैबिनेट कमेटी की पहली बैठक होगी। इस बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। पीएम मोदी ने अपनी नई टीम में अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर जैसे अनुभवी नेताओं को महत्वपूर्ण मंत्रालय सौंपे हैं। यह चारों नेता कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी के भी सदस्य हैं, जिसका नेतृत्व खुद प्रधानमंत्री करते हैं।
2.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के 54वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान वे आनंद स्वरूप गुप्ता स्मारक में “नए आपराधिक कानून-नागरिक केंद्रित सुधार” विषय पर चर्चा करेंगे।
3.हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरु हो गया है।.. बुधवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों को लेकर मंथन होगा। बैठक में उम्मीदवार तय किए जाएँगे अजय माकन स्क्रीनिंग के चेयरमैन हैं. स्क्रीनिंग से नाम तय होने के बाद सीईसी की मीटिंग होगी जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी
4.राज्यसभा में NDA को बहुमत, 112 सीटें हुईं:12 सीटों के उपचुनाव में 11 निर्विरोध जीतीं, तेलंगाना में कांग्रेस कैंडिडेट की जीत–राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव में सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। NDA को 11 पर जीत मिली है। इनमें भाजपा 9, अजीत पवार गुट और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली हैं। वहीं, कांग्रेस का एक उम्मीदवार जीता है।
राज्यसभा में 245 सीटें हैं, हालांकि वर्तमान में आठ सीटें, इनमें चार जम्मू-कश्मीर से और चार मनोनीत की सीटें खाली हैं। सदन की मौजूदा सदस्य संख्या 237 के साथ बहुमत का आंकड़ा 119 है। आज की 11 सीटों की जीत के साथ NDA 112 सीटों तक पहुंच गया है। NDA को छह नामांकित और एक निर्दलीय सदस्य का भी समर्थन प्राप्त है। यानी NDA को राज्यसभा में बहुमत मिल गया है। वहीं कांग्रेस का भी एक सदस्य निर्वाचित हुआ है, जिससे राज्यसभा में विपक्ष की संख्या 85 हो गई.
5.इंसाफ की जंग में इस्तीफे की मांग -बंगाल बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद का एलान..केंद्रीय मंत्री करेंगे नेतृत्व, ममता के इस्तीफे की मांग,सीबीआई ने अदालत से अनूप दत्ता के पॉलीग्राफ टेस्ट की कि मांग
6.डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को राज्यों के मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक होगी. सभी राज्य बताएंगे कि अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर क्या सुरक्षा उपाय कर रहे हैं. डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक होगी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी इसमें शामिल होंगे.
7.राहुल गांधी के बाद अखिलेश यादव ने कंगना पर एक्स पर हमला बोला है …ये भाजपा की स्क्रिप्ट है, जिसे एक अभिनेत्री जी, शीर्ष निर्देशक जी के कहने पर संवाद के रूप में पढ़ रही हैं। जब एक सामान्य राजनीतिज्ञ भी ये समझता है कि किसानों के प्रदेश में ‘किसान-आंदोलन’ के बारे में अपशब्द कहने से उनको हानि होगी, तो क्या भाजपाई चाणक्य ये नहीं समझते हैं। इस प्रकरण की असली सच्चाई ये है कि ऐसी बात जानबूझकर कहलवायी गयी होगी, जिससे हरियाणा में पहले से तय हो चुकी हार का कारण ‘अभिनेत्री’ के बयान को बनाया जा सके और उस हार का दोषारोपण शीर्ष नेतृत्व पर न हो। ये बयान नहीं किसी को बचाने की ‘शब्द-ढाल’ है।
8.चंपई सोरेन 28 अगस्त को नयी दिल्ली से लौटेंगे रांची, सभी पदों से देंगे इस्तीफा…30 को थामेंगे बीजेपी का हाथ—झारखंड के पूर्व सीएम सह मंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को नयी दिल्ली से रांची लौटेंगे. दोपहर 2:10 बजे की फ्लाइट से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे 28 अगस्त को सभी पदों से इस्तीफा देंगे. चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल होंगे ..चंपाई सोरेन ने 26 अगस्त की रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नयी दिल्ली में मुलाकात की थी. असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा भी मौके पर उपस्थित थे. इस दौरान इन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला लिया.
9.चंपाई सोरेन के गढ़ में सीएम हेमंत भरेंगे हुंकार, 28 अगस्त मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल—झामुमो के तेज तर्रार नेता कोल्हान टाइगर के नाम से प्रसिद्ध पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो से खुद को अलग कर विरोधी तेवर अख्तियार करते हुए बीजेपी मे शामिल होने का एलान कर दिया है .. 30 अगस्त को रांची में बीजेबी का दामन थामेंगे ..वहीं दूसरी ओर टाइगर के गढ़ में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गरजने की तैयारी कर रहे हैं. मंत्री चंपाई सोरेन के गढ़ उनके गृह जिले में ही बुधवार, 28 अगस्त को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है.प्रमंडल स्तरीय इस कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल की बहन- बेटियों को सीएम हेमंत सोरेन ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत राशि प्रदान करेंगे.
10.छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढहने पर मचा बवाल? सरकार-विपक्ष आमने-सामने..बुधवार को शिव प्रेमी द्वारा धड़क मोर्चा निकाला जाएगा-मोर्च में महाविकास आघाडी के प्रमुख नेता रहेंगे उपस्थ्ति- सांसद नारायण राणे भी जाएंगे राजकोट किला
11.आजम खान पर 28 अगस्त को MP MLA कोर्ट सुना सकता है फैसला, आचार संहिता के उल्लंघन का केस
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनके विरुद्ध रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब सुनवाई पूरी हो चुकी है. 28 अगस्त फैसले के लिए तारीख तह कर दी गई है, जब माना जा रहा है कि कोर्ट फैसला सुना सकता है.
12.उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. उत्तर रेलवे की तरफ से इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया कि जिन आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदला गया, उनमें अमेठी जिले के फुरसतगंज, कासिमपुर हॉल्ट, जायस, बनी, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज शामिल हैं. ये आदेश इंडियन रेलवे की तरफ से गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद जारी किया गया.
इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल