International Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आधारशिला रखी है। इस समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके अलावा और क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप ,बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमो वाली टीम इंडिया की जर्सी भेंट की।
International Cricket Stadium
International Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बनारस आकर जो अनुभव होता है उसकी व्याख्या नहीं की जा सकती है उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को हमारा चंद्रयान चांद पर लैंड हुआ वहां भी एक शिव शक्ति का स्थान है जहां भी शिव शक्ति का स्थान है। काशी में आज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आधारशिला रखी गई है। यह क्रिकेट स्टेडियम किसी वरदान से कम नहीं है।
काशी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह स्टेडियम युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट के दुनिया भारत से जुड़ रही है। इस स्टेडियम का डिजाइन महादेव को समर्पित है ।पीएम ने कहा कि पहले खेल को बस एक एक्स्ट्रा एक्टिविटीज माना जाता था स्कूलों में बाकायदा सब्जेक्ट की तरह पढ़ाने का फैसला भी हुआ है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग पहले अपने बच्चों को केवल पढ़ाई करने के लिए कहते थे आज देश का माहौल बदल रहा है । लोग अपने बच्चों को खेलकूद में भी भेजते हैं ।प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कोई क्रिकेट स्टेडियम बनता है तो इसका सिर्फ खेल पर ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ता है।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: दुश्मनों पर विजय दिलाता है चाणक्य की ये बातें
पीएम ने कहा कि राज्य की युवा भारत में अपना नाम कमाए मेरी यही कामना है ।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाराणसी के युवाओं को उच्च स्तरीय खेल की सुविधा हो। इसलिए स्टेडियम पर 450 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गांव-गांव में खेलों के महारथी मौजूद है जरूरत है तूने तलाश ने और तराशने की।
प्रधानमंत्री ने जिस इंटरनेशनल स्टेडियम की आधारशिला रखी है उसे पर 330 करोड रुपए खर्च होंगे इसके निर्माण का काम 2025 में पूरा होगा। त्रिशूल के आकार के फ्लड लाइट्स लगाए जाएंगे ।डमरू आकार का मीडिया सेंटर बनाया जाएगा अर्धचंद्राकार छत बनाए जाएंगे। इसके अलावा स्टेडियम का निर्माण 61.5 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा 30,000 दर्शकों की बैठने की जगह होगी। स्टेडियम में 7 पिच बनाई जाएगी।
वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम
राजातालाब में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला
बंजारी में जनसभा के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे प्रधानमंत्री
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 5000 महिलाओं को संबोधित करेंगे पीएम
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अटल स्कूलों की सौगात देंगे
16 अटल आवासीय विद्यालय का करेंगे लोकार्
अटल आवासीय विद्यालय के कुछ बच्चों संग वर्चुअल करेंगे संवाद
इसे भी पढे़:-UP New Assembly: नई संसद के बाद नई युपी विधानसभा,3हजार करोड़ होगा खर्च