iPhone 16 Pro: Apple के द्वारा उठाए गए एक कदम से, चीन को लगा एक बड़ा झटका

iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro: बीते साल भारत में ऐपल ने iPhone 15 लॉन्च किया था। इस साल से उनहोंने अपने प्रो मॉडल्स को बनाना भी शुरु कर दियी है।

iPhone 16 Pro


ऐसा पहली बार होगा जब ऐपल अपने मॉडल्स को भारत में असेंबल करेगा। ऐपल के पार्टनर Foxconn ने इसकी तैयारी करनी शुरु कर दी है। इनकी इस तैयारी से लगता है कि जल्द ही हमें भारत के द्वारा बनाए गए iPhone 16 Pro और Pro Max देखने को मिलेंगे। हालांकि, कंपनी अपने मॉडल्स को अभी तक चीन से ही बनवा रहीं थी।

भारत में इसे बनाने का काम ऐपल कंपनी के प्रमुख पार्टनर Foxconn Technology के द्वारा ही किया जाएगा। सुत्रों के मुताबिक एपल ने अपनी iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद से ही भारत में अपने प्रो मॉडल्स को बनाने का काम शुरु कर दिया था।ऐपल ने इसके लिए तमिलनाडु में स्थित अपनी फैक्ट्री में कर्मचारियों को इस मॉडल को बनाने की ट्रंनिंग भी देनी शुरु कर दि है।


सुत्रों के मुताबिक ऐपल ने यह फैसला चीन के साथ अमेरिका के बीच बढ़ रहे तनाव को देख कर किया है। जिसके बाद से उन्होंने अपने मॉडल्स को बनाने का काम उन्हे छोड़ कर दुसरे देशों को देना शुरु कर दिया है।

इसे भी पढ़े:- Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए