IRCTCT: आईआरसीटीसी ने लांच किया अयोध्या से अंकोरवाट वियतनाम और कंबोडिया टूर पैकेज

irctct

IRCTCT: अगर आप अंकोरवाट, वियतनाम और कंबोडिया घूमना चाहते तो आप आईआरसीटीसी की शानदार टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी लखनऊ द्वारा अयोध्या से अंकोरवाट वियतनाम और कंबोडिया हवाई टूर पैकेज आयोजित किया गया है। यह टूर पैकेज 21 नवंबर 2023 से 29 नवंबर तक यानी 9 दिन के लिए संचालित किया जाएगा ।

IRCTCT

इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया वियतनाम के तीन प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे । इस टूर के जरिए दक्षिण पूर्व एशिया में भारतीय प्राचीन सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का भी मौका मिलेगा।

IRCTCT टूर पैकेज की पूरी डिटेल इस पैकेज में जाने के लिए हवाई यात्रा चार स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भर्ती खान की व्यवस्था ब्रेकफास्ट लंच डिनर आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी।टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम और वापसी यात्रा की व्यवस्था की जाएगी।

इन स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा

रियान रीप कंबोडिया अंकोरवाट मंदिर फ्लूक फ्लोटिंग विलेज

हनोई वियतनाम नगोक सोन मंदिर और होने की झील ट्रेन कोक पगोड़ा और वेस्ट लेक बाद दिन स्क्वायर

इसे भी पढे:-Sonia Gandhi: सोनिया गांधी की अचानक तबियत बिगड़ी, सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती

टूर पैकेज में सभी देशों के भ्रमण को एक किफायती मूल्य सीमा में शामिल किया जाएगा।टूर के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का कुल कीमत 86700 प्रति व्यक्ति निश्चित किया गया है जबकि दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर 1 लाख 49500 प्रति व्यक्ति वही एक व्यक्ति के ठहरने पर 182500 प्रति व्यक्ति है।

इसके अलावा प्रति बच्चे का पैकेज 124800

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी ।इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ में मौजूद आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irct tourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है ।अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क भी कर सकते हैं 8287 930 922/ 8287 930902

इसे भी पढे़:-रेलवे ने दी महाराजगंज को सौगात, नई रेलवे लाइन को दी मंजूरी-पंकज चौधरी