Israel Palestine: भारत में फिलीस्तीन को मानवीय सहायता भेजी है । जहां गाजा में हजारों की संख्या में फिलीस्तीन मारे गए हैं इजरायल ने हर तरफ तबाही मचाई हुई है। सीमाओं को बंद कर रखा है खाना पीना की दिक्कत हो रही है।
Israel Palestine
Israel Palestine: भारतीय वायु सेवा सी- 17 विमान आज लगभग 6.5 तन मेडिकल और 32 तन डिजास्टर रिलीफ सामग्री लेकर मिश्र के अल अरीश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई। सामग्री में दवाएं सर्जिकल सामान तंबू स्लीपिंग बैग ट्रिपल स्वच्छता सुविधा जल शुद्धिकरण टैबलेट समेत आवश्यक वस्तु शामिल है। मिश्र से सड़क मार्ग के जरिए इन राहत सामग्री को गाजा भेजा जाएगा।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत ने इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष पर एक नरम रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसराइल पर हम आज के हमले से हैरानी जताई और इस आतंकवादी हमला कर दिया हाल ही में गाजा के अस्पताल पर हमले की। प्रधानमंत्री ने आलोचना की जहां इसराइल लगातार हमले प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में इजराइल फिलिस्तीन के मुद्दे पर भारत के पुराने स्टैंड को भी दोहराया।
जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी समेत भारत के नेता यहूदी हितों के प्रति सहानुभूति रखते थे लेकिन उन्होंने 1947 में फिलीस्तीन के लिए ब्रिटिश सरकार के विभाजन वाले आदेश का विरोध किया था उन्होंने एक संघीय व्यवस्था की वकालत की थी जो धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करती है। भारत ने 1950 में इसराइल राज्य को मान्यता दी लेकिन 1992 तक पूर्ण राजनीतिक संबंध स्थापित नहीं किया।
इसे भी पढे़:-Canada India Issue: 68 हजार करोड़ हर साल कनाडा में पढने के लिये खर्च करते है पंजाब के छात्र,क्या पड़ेगा असर