Israel Palestine: 7 अक्टूबर की सुबह लगभग 8:00 बजे इजरायल की फिलिस्तीन संगठन हमास ने मात्र 20 मिनट में 5000 राॅकेट दागे। यह रॉकेट इमारत पर गिरे जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और तकरीबन 1000 लोग घायल हुए हैं।
Israel Palestine
Israel Palestine: इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी में हमास के 17 सालों और चार हेड क्वार्टर पर हवाई हमला किया जिसमें ढाई सौ लोगों की मौत हो गई। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने युद्ध की घोषणा करते हुए कहा कि फिलीस्तीन अपने दुश्मन से अभूतपूर्व कीमत वसूलेगा। इसराइल ने अपने दुश्मन के खिलाफ ऑपरेशन आयरन स्क्वैड्स लॉन्च किया है।
इजराइल और हमास के बीच छिडी इस जंग के बीच आईये जानते हैं फिलिस्तीन और यहूदियों के बीच जुड़े इस विवाद के आखिरकार वजह क्या है ?
इजरायल पर हमले को ऑपरेशन अल -अक्सा फ्लड बताया है। जबकि इस हमले के जवाब में इजरायल ने भी ऑपरेशन आयरन स्वाॅर्ड छेड़ दिया है। हमास से कमांडर मोहम्मद दीप ने कहा कि हमला यरुशलम में अल अक्सा मस्जिद को इजरायल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। सेवा समाज के ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है। वह इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो संदेश जारी कर युद्ध शुरु कर दिया है उन्होंने कहा कि हम युद्ध में है और हम जीतेंगे ।
गौरतलब है कि इसराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेके थे वही हमास के प्रवक्ता गाजी हमीद ने अल जजीरा से हुई बातचीत में कहा कि यह कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है जो इजरायल के साथ करीबी रिश्ता बड़ा रहे हैं। कुछ समय पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि अमेरिका दोनों में तनाव बढ़ने लगा इसके बाद ब्रितानी शासको ने इस जगह यहूदियों के लिए अलग जमीन बनाने की बात की। 1947 में संयुक्त राष्ट्र में फिलीस्तीन को दो हिस्सों में बांटने का फैसला लिया जिसमें एक हिस्सा यहूदियों के लिए और दूसरा हिस्सा अब समुदायों के लिए रखने पर विचार किया गया ।
ऐसे में अरब के विरोध में 14 मई 1948 को यहूदी नेताओं ने इसराइल राष्ट्र के गठन का ऐलान कर दिया और ब्रितानी यहां से चले गए इसके तुरंत बाद पहले इसराइल और अब युद्ध छिड़ जिस कारण यहां लगभग 7:30 लाख फिलिस्तीन बेघर हो गए। इस युद्ध के बाद यह क्षेत्र पूरा तीन हिस्सों में बच गया । पहला हिस्सा इसराइल ,दूसरा वेस्ट बैंस, तीसरा गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में रहते हैं लगभग 25 मील लंबी और 6 मिल चौड़े गाजा पट्टी 22 लाख लोगों की रिहाईश है इसकी आबादी के हिसाब से देखें तो यह दुनिया का सबसे ज्यादा घनत्व वाला क्षेत्र है।
इसे भी पढे़:-IAS Varun Baranwal:डॉक्टर बनने का था सपना मल्टीनेशनल कंपनी में की नौकरी, फिर ऐसे साइकिल मैकेनिक से बने IAS
हमास की स्थापना 1980 के दशक में हुई जो एक चरमपति संगठन और एक राजनीतिक पार्टी है। 1987 में हमास ने अपनी ताकत का परिचय उसे समय करवाया जब उसने इजरायल के खिलाफ पुलिस ने लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए पहले इंतिपदा की शुरुआत की अरबी में हमास का मतलब इस्लामी रेजिडेंस मूवमेंट होता है जिसकी स्थापना शेख अहमद यासीन लिखी थी। अपने पैरों पर चल नहीं पाते थे वह 12 साल की उम्र से ही व्हीलचेयर पर थे शेख अहमद इस चरणपति संगठन समाज के धार्मिक नेता थे 2004 में हुए इजरायली हमले में उनकी मौत हो गई।
1948 में इजरायल के बनने के 1964 में इजराइल का मुकाबला करने के लिए फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन का गठन किया गया यासिर अराफ़ात 1980और 1990 के दशक में यासिर अराफात सबसे पॉपुलर नेता थे। उनकी पार्टी का नाम पता हटा जिसने 1996 में गाजा और वेस्ट बैंक में हुए पहले चुनाव में जीत का परचम लहराया। कहा जाता है हमास एक नेता खालिद मिसाल ने तो कतर में इसका दफ्तर भी खोला था हालांकि ईरान शिया आबादी का मुल्क है अब जबकि हालांकि आबादी का मुल्क है। जबकि अब सोनी टाइम्स आफ इजरायल की एक रिपोर्ट की माने तो हम आज में लगभग 27000 लोग हैं जिन्हें 6 रीजनल ब्रैकेट में बांटा गया है । इसके 25 बटालियन और 106 कंपनियां है उनके कमांडर भी बदलते रहते हैं आबादी वाले इसराइल पर कब्जा करना और खुद को एक स्वतंत्र देश के रूप में स्थापित करना हालांकि कई सालों से हमारे से इसराइल पर हमला करता रहा। लेकिन हर बार उसे इस देश में हार का ही सामना करना पड़ा । बहुत समय बाद हमारे इसराइल को परेशान करने में कामयाब हो पाया है।
1967 के जून के चिल्लाती गर्मी में जहां लोग परेशान थे वहीं दूसरी ओर इसराइल और अरब देशों के बीच की दुश्मनी भी वॉलमार्ट रही थी 5 जून आते-आते यह तना तनी इतनी बड़ी की युद्ध चढ़ गया एक तरफ मिस सीरिया जॉर्डन जैसे देशों के लड़ा के वहीं दूसरी और अकेला था सभी देशों को लग रहा था छोडा सा देश है क्या ही कर लेगा लेकिन इसने अपनी शक्ति का परिचय करवा दिया ।
इसे भी पढे़:-Benefits Of Walking: पैदल चलने के फायदे