Israel War: इजरायली फौज ने गाजा सिटी को दो हिस्सों में क्यों बांटा, जानिए नॉर्थ का घेरा बनाने के पीछे की रणनीति

isreal

Israel War: इसराइल और हमास के बीच बीते 1 महीने से युद्ध जारी है। हम आज के लड़ाकू ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था जिसमें 1400 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

Israel War

Israel War: इसके जवाब में रैली इजरायली सेना हमास के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया जिसमें हम आज के कई कमांडर और लड़ाके ढेर हो चुके हैं। इस बीच रविवार को आईडीएफ की ओर से कहा गया की सेवा ने गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांट दिया है हम आज के हम लोग के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान कर दिया है कि जब तक हमास को खत्म नहीं कर देंगे तब तक शांति से नहीं बैठेंगे। इस बीच कई देशों की तरफ से सीजफायर को लेकर अपील भी की गई लेकिन इजरायल की ओर से मना कर दिया गया प्रधानमंत्री ने तनयाहू ने इस प्रस्ताव पर कहा कि अगर हमने शीश फायर का प्रस्ताव स्वीकार किया तो इजरायल की हार होगी।

हमास लड़ाकू को ढेर करने के लिए इजरायल की सेना कई दिनों से ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी कर रही है गाजा पट्टी को घेर लिया था इजरायली सी ने गाजा पट्टी में रह रहे नागरिकों को पहले ही चेतावनी देते हुए कि वह गजब से दक्षिणी गाजा की ओर चले जाएं 10 साल हमारे के कंट्रोल रूम कमांडरों की खुफिया ठिकाने उतरी गाजा ही है।

इजरायल की सेवा ने ऐलान किया है कब उसने गाजा सिटी को दो भागों में बांट दिया है दरअसल उत्तरी गाजा से ज्यादातर लोगों को निकालकर दक्षिणी गाजा में जाने के लिए मानवीय गलियारों भी खोल दिया है अब उत्तरी गाजा को पूरी तरह से घेर लिया है आईएफ के मुताबिक अब सेवा के जवान किसी भी समय हमास के ठिकानों पर हमला बोल सकते हैं और उनके लड़ाकू को ढेर कर सकते हैं।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: चाणक्य की 10 बातें सफलता के लिए कर लीजिए याद