Israeli Citizens: भारत के इन शहरों में लगता है इजरायलियो का जमावड़ा

isreal

Israeli Citizens: इसराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग की चर्चा पूरे देश दुनिया में हो रही है। सभी देश इस पर नजर बनाए हुए हैं । इस युद्ध में दोनों देशों के हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है भारत में भी इस युद्ध को लेकर अलग-अलग प्रक्रियाएं सामने आ रही है देश के कई शहरों में इसराइल नागरिक परेशान है।

Israeli Citizens

Israeli Citizens: हिमाचल प्रदेश के धर्मकोट में इसराइल नागरिकों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन जब से इसराइल में जंग शुरू हुआ है। तब से भारत में मौजूद सभी इसराइल नागरिक काफी परेशान है वह अपने वतन वापस जाना चाहते हैं। पहले अपने देश वापस लौट चुके हैं तो कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल इसराइल ने युद्ध को देखते हुए रिजर्व सैनिकों को अब युद्ध के मैदान में उतार दिया है ऐसे में आम लोगों से भी सेवा में शामिल होने की संभावना के चलते यह लोग वतन लौटना चाहते है।

धर्मशाला के धर्मकोट में इसराइलियों का बाकायदा एक खबर हाउस भी है जहां सभी इजरायली पूजा करने के लिए इकट्ठा होते हैं लेकिन अब यहां सन्नाटा पचरा हुआ है। इजरायली नागरिक राई का कहना है कि देश की खराब हालत को देखते हुए इसराइल वापस लौटना चाहते हैं उन्होंने बताया कि इसराइल सरकार की तरफ से भी उन्हें क्यों तुम्हें शामिल होने का आदेश दिया गया है

इसके अलावा दिल्ली के पहाड़गंज में कई होटलों में इजरायली नागरिक ठहरे हुए हैं पहाड़गंज में इसराइलियों का धार्मिक स्थल खबाड हाउस है जिसके बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है यहां आए नागरिक देश वापस जाने के लिए परेशान हो रहे हैं क्योंकि एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट कैंसिल कर दी है।

राजस्थान के अजमेर के पुष्कर में खबाद हाउस है जो ईसाइयों का ठिकाना है यह धार्मिक स्थल है जिसकी काफी मानता भी है पहाड़गंज की तरह यहां भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: भूल कर भी इन पांच जगह पर ना बनाएं आशियाना, आईये जानते हैं क्या कहती है चाणक्य नीति