Jammu Kashmir Election: राहुल के नेतृत्व में कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ेंगे- मल्लिकार्जुन लड़के

Rahul Gandhi and Kharge

Jammu Kashmir Election: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन लड़के जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं बुधवार श्याम श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन लड़के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करने के लिए इस वक्त जम्मू कश्मीर और श्रीनगर में है।

Jammu Kashmir Election

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन लड़के ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया इस दौरान लड़के ने कहा कि हमने राहुल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा यह कार्यकर्ताओं को हम चुनाव की जानकारी देने आए हैं राहुल गांधी सभी विपक्ष को एक साथ लेकर चलना चाहते हैं हमने इंडिया गठबंधन के परिणाम देखे हैं हमने तानाशाह को पूर्ण रूप से बहुमत हासिल करने से रोक दिया उन्हें तीन कानून वापस लेने पर मजबूर कर दिया।

इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी केंद्र शासित राज्य को ऐतिहासिक रूप से राज्यों में बदल दिया गया है लेकिन जम्मू कश्मीर के साथ ऐसा नहीं हुआ यह न विधानसभा है ना परिषद है ना नगर पालिका है और ना ही पंचायत अब सुप्रीम कोर्ट के दबाव में चुनाव की घोषणा हुई भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी कभी भी लोकतंत्र को खत्म नहीं कर पाएंगे और लोगों की आवाज को दबा नहीं पाएंगे हम जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ हैं अगर यहां पर हमारी सरकार बनती है तो हम यहां के युवाओं को रोजगार देंगे और यहां के उद्योगों को बचाने का प्रयास भी करेंगे इसके साथ ही 370 हटाने के बावजूद यहां पर आतंकवाद बड़ा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं आप सभी का स्वागत करता हूं कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता यहां पर राज्य का दर्जा बाहर करने पर है हमें उम्मीद थी कि चुनाव से पहले इसे बहाल कर दिया जाएगा आजादी के बाद क्या पहली बार है कि किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील किया गया है हम अपने राष्ट्रीय घोषणा पत्र में साफ कर चुके हैं कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार मिले मेरा कश्मीर से गहरा रिश्ता है हम शांति बहाल करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख