Jammu Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में सोमवार को जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है। हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है। ये तभी हो सकता है। जब हमारे देश का कोई हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छुटे। इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिनरात काम कर रही है। बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं।
Jammu Kashmir News
उन्होंने कहां- 21वीं सदी का जम्मू -कश्मीर आज विकास की नई गाथा लिख रहा है। पीएम मोदी ने कहा, पहले के मुश्किल दिनों को पीछे छोड़कर हमारा कश्मीर अब फिर से धरती का स्वर्ग होने की पहचान वापस पा रहा है। अब लोग रात को भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। रात के समय भी वहां बड़ी रोनक रहती हैं। बीते 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में तरक्की हुई है… उसका फायदा हम पहले ही टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं। साल 2024 में 2 करोड़ से अधिक टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर आए हैं। यहां सोनमर्म में भी 10 साल में 6 गुना ज्यादा टूरिस्ट बढ़े है। इसका लाभ आपके लोगों को हुआ है।
टनल पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा जम्मू-कश्मीर तो अब टनल का ऊंचे-ऊंचे पुलों का, रोप-वे का हब बनता जा रहा है दुनिया की सबसे ऊंची टवल्स यहां बन रही हैं। इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में पर्यटन को भी नए पंख लगने वाले हैं।
पीएम मोदी बोले- आज का दिन बहुत खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है। आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो रहा है। करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है। ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कईं त्योहारों का है। मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं।
हमारे 7 श्रमिकों ने जान गंवाई
पीएम मोदी ने कहा, “देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर के उन्नति के लिए जिन श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया। हमारे 7 श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई लेकिन हम अपने संकल्प से डिगे नहीं। मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए इस कार्य को पूरा किया है।
इसे भी पढे़:-Mahakumbh Kalpwas: आज पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा एक माह का कल्पवास