Jammu Kashmir Vidhan Sabha: 370 की वापसी कभी नहीं होगी-स्मृति ईरानी

Smriti Irani

Jammu Kashmir Vidhan Sabha: विधानसभा में संविधान का कल घोटा गया,जम्मू कश्मीर के हटने के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आई,के लोग भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं

Jammu Kashmir Vidhan Sabha

कांग्रेस और एनसी का चेहरा सामने आ गया है

जम्मू कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का अपमान क्यों हुआ

भारत के संविधान की कसमें खाते हुए, कल भारतीय संविधान का गला घोंटने का दुस्साहस इंडी अलायंस ने जम्मू-कश्मीर में किया है।

जम्मू-कश्मीर के वो दृश्य जिसमें भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए आदिवासी, दलितों और महिलाओं के अधिकारों का हनन करने का दुस्साहस कांग्रेस led इंडी अलायंस ने किया है।

जागृत भारत उस दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं करेगा।

जिस Resolution को कल इंडी अलायंस ने पारित किया है, उसके अंतर्गत वो जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान के खिलाफ एक नई जंग लड़ते हुए दिखाई देते हैं।

मैं इंडी अलायंस के नेताओं से पूछना चाहती हूं कि भारत की संसद और सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय सबको मान्य है।

उस निर्णय का अपमान और उसकी अवहेलना करने का अधिकार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को किसने दिया है?

मैं इंडी अलायंस के सभी नेताओं से पूछना चाहती हूं कि धारा 370 हटने के बाद आदिवासी समाज को जो अधिकार मिले, क्या कांग्रेस और इंडी अलायंस आदिवासी समाज के उन अधिकारों के खिलाफ हैं?

धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में दलित और पिछड़े समाज को जो अधिकार भारत के संविधान के तहत मिले, क्या कांग्रेस नित इंडी अलायंस उन अधिकारों के खिलाफ हैं?

धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में नागरिकों की मृत्यु में 80% की गिरावट हुई।

ये हर हिंदुस्तानी को ज्ञात है कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 70% की कमी आई।

लोकतांत्रिक ढांचे के माध्यम से एक चुनी हुई सरकार विकास के मुद्दों पर काम करने के बजाए, भारत को जोड़ने के बजाए, भारत को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल

Reported By Mamta Chaturvedi