Jaya Bachchan Angry: जया बच्चन अमिताभ का नाम सुनते ही क्यों भड़क जाती हैं देखिए यह है वजह

jaya bachchan

Jaya Bachchan Angry: अभिनेत्री और नेता जया बच्चन अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। पिछले कुछ समय से संसद में दिए गए अपने बयानों के चलते हर जगह छाई हुई हैं।

Jaya Bachchan Angry

हाल ही में राज्यसभा में जया बच्चन जब श्रीमती जया अमिताभ बच्चन कहा गया तो वह भड़क गई अमिताभ बच्चन का नाम उनके नाम के साथ जोड़े जाने पर जया बच्चन से इस बारे में कहा भी गया था अब एक बार फिर से अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही जया बच्चन भड़क गई चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों जया बच्चन हर बार अमिताभ बच्चन का नाम लिए जाने पर गुस्सा हो जाती है।

दरअसल जया बच्चन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच नोक झोक हो गए ।जगदीप धनखड़ इस हफ्ते में दो बार उन्हें जय अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित कर चुके हैं । 9 अगस्त को भी उन्होंने जया बच्चन को इसी नाम से बुलाया इसके बाद वह भड़क गई और उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं शारीरिक भाषा और भाव बेहतर तरीके से समझता हूं लेकिन आपका लहजा आपका टोन सही नहीं है हम आपके सहकर्मी है लेकिन आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है।

आपको बता दें कि जब पहली बार जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया गया तो उन्होंने कहा यह जो है कुछ नया शुरू हुआ है कि महिलाएं जो है वह अपने पति के नाम से जानी जाए उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में महिलाओं को उनके पति के नाम से पुकारे जाने पर जया बच्चन गुस्सा हो जाती हैं उनका कहना है कि महिलाओं की अपनी पहचान है तूने उसी नाम से जाना जाए।

हालांकि इस मामले पर जगदीप धनखड़ ने कुछ समय पहले एक बार फिर से जया बच्चन को उनके पति का नाम जोड़कर बुलाया इस पर उन्होंने कहा सर आपको अमिताभ का मतलब पता है तो सभापति ने कहा माननीय सदस्य गण जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां जमा किया जाता है उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है इस प्रक्रिया का लाभ मैंने उठाया था 1989 में वह बदलाव की प्रक्रिया हमने हर मेंबर को बताई इस पर जया बच्चन ने कहा नहीं कर मुझे अपने नाम और अपने पति दोनों पर बहुत गर्व है मुझे अपने पति की उपलब्धियां पर भी काफी गर्व है उनके नाम का मतलब है कि ऐसी अभज जो मिट्टी नहीं सकती मैं खुश हूं।

इसे भी पढे़:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए