JDU Meeting: दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया ।2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी कुछ ही महीने बचे हैं इससे पहले ललन सिंह के इस्तीफा को लेकर सबसे बड़ा सवाल है कि अचानक इस्तीफा क्यों दिया सियासी गलियारों को में भी इसको लेकर अलग-अलग चर्चा है।
JDU Meeting
JDU Meeting: ऐसा माना जा रहा है कि जदयू के वरिष्ठ नेता मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा कि ललन सिंह ने खुद अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया अब नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। विजय चौधरी ने कहा कि लल्लन सिंह ने यह प्रस्ताव रखा कि वह खुद चुनाव लड़ने वाले हैं और उनके क्षेत्र में रहना जरूरी है इसमें उनकी व्यस्तता रहेगी। इस कारण व राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को संभालने में असमर्थ है इस पर नीतीश कुमार ने उनके इस्तीफा को स्वीकार कर लिया आधिकारिक तौर पर यही कारण सामने आया है।
दूसरी बात ललन सिंह का इस्तीफा तुरंत नहीं हुआ । ऐसी खबरें हैं कि इसकी पटकथा काफी पहले लिखी जा चुकी थी पहले चर्चा हो गई थी कि ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटेंगे। उनकी जगह कोई और संभालेगा। इसके पीछे एक वजह यह भी मानी जाती है कि ललन सिंह से पार्टी के कई नेता खुश नहीं है। यह बात नीतीश कुमार तक पहुंची। नीतीश कुमार इससे पहले सभी विधायक विधान परिषद सांसद पूर्व विधायक पूर्व विधान परिषद के साथ बैठक करते रहे पार्टी के अंदर की बातों का ज्यादा लेते रहे हो सकता है कि एक कारण ये भी हो सकता है।
तीसरी बात ललन सिंह के इस्तीफा का कारण जो बताया जा रहा है वह पूरी तरह से हजम नहीं होता है क्योंकि अध्यक्ष पद पर रहते हुए लल्लन सिंह चुनाव की तैयारी नहीं कर सकते थे मुख्य बात है कि नीतीश कुमार अपनी पुरानी गलती को दोहराना नहीं चाहते। उन्होंने ललन सिंह से इस्तीफा लिया इसका एक और यह कारण है कि इन दोनों लल्लन सिंह की लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी के साथ नजदीकी बड़ी है इसका एक कारण यह भी है पार्टी के कई नेताओं के साथ उनका रवैया सही नहीं है।
नीतीश कुमार के साथ काफी करीबी रहे कई नेताओं ने ललन सिंह पर तानाशाही का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया था इंडिया गठबंधन की एक बैठक में ललन सिंह कांग्रेस की सभी बातों में हामी भर रहे थे जो नीतीश कुमार को पसंद नहीं आया उसे समय भी नीतीश कुमार की नाराजगी देखी थी ऐसे में या साफ है कि सब कुछ अचानक नहीं हुआ सियासी गलियारों में इन सारी बातों की भी चर्चा जोरों पर है।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा