कैलाश गहलोत बीजेपी में हुए शामिल

कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली प्रभारी वैजयंत जय पांडा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में शामिल हुए।

शामिल होने के साथी कैलाश गहलोत ने  कहा-कैलाश गहलोत का बयान हमारे लिए आसान नहीं था हर व्यक्ति जो सोच रहा है कि मैं किसी के दबाव में यह फैसला लिया तो मैं यह बताना चाहता हूं कि आज तक मैंने कभी किसी के दबाव में कोई काम नहीं किया और राजनीतिक जीवन में खास तौर पर 2015 से पार्टी में रहकर mla रहकर मंत्री रहकर भी दबाव में आकर मैंने कोई काम नहीं किया।

जितने भी ऐसे लोग हैं जो सोच रहे हैं कि मैं किसी दबाव में फैसला लिया वह गलत है कुछ लोग सो रहे हैं सीबीआई के दबाव में कर दिया ईडी के दबाव में कर दिया यह गलत है यह नॉरेटिव सेट किया जा रहा है मेरे खिलाफ।

यह एक दिन का निर्णय नहीं है मैं पेशे से वकील हूं वकालत छोड़कर हम आदमी पार्टी से जुड़े अन्ना जी के टाइम से ही मेरे ख्याल से केवल मैं ही नहीं था बल्कि हजारों लाखों कार्यकर्ता लोग जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी अपना काम छोड़ और एक विचारधारा से जुड़े एक पार्टी से जुड़े क्योंकि उन्होंने उसे पार्टी में एक उम्मीद देखी एक व्यक्ति में उम्मीद दी थी उस विचारधारा से जुड़े मैं भी जुड़ा और लगातार दिल्ली वासियों की सेवा करने के मकसद से मैं पार्टी से जुड़ा था ।राजनीति करने का मेरा कोई मकसद नहीं था मेरा कोई मकसद था तो लोगों की सेवा करना दिल्ली कैसे विकास कर सके उस मकसद के लिए हम जुड़े लेकिन जब हमने अपने आंखों के सामने जिन वैल्यूज के लिए हम इकट्ठा हुए आम आदमी पार्टी ज्वाइन की अगर वह ही कंप्रोमाइज की जा रही है तो फिर कहीं ना कहीं पीड़ा होती है। यह मेरे शब्द हो सकते हैं मैं गारंटी के साथ कर सकता हूं इन शब्दों के पीछे लाखों हजारों कार्यकर्ता की आवाज है जो आज उनको नजर नहीं आ रहा आम आदमी की सेवा करने के जोड़े थे लेकिन वह आम आदमी अब खास हो गए हैं।