समाजवादी पार्टी के कैराना उम्मीदवार नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक नाहिद हसन ने खुद ही पुलिस के सामने जाकर आत्मसमर्पण किया है ।
गौरतलब है कि शामली जिले के कैराना सीट से समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन उनकी उम्मीदवारी पर ही सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि उन पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है जमीन खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का भी केस चल रहा है शामली की विशेष अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था वहीं दूसरी और बीजेपी की मानें तो कैराना से हिंदुओं का पलायन हुआ है उसमें भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
जनवरी 2020 में नाहिद हसन ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया था। तब 1 महीने का जेल हुआ था उसके बाद उनको जमानत मिल गई थी। लेकिन फिर 1 साल बाद फरवरी में उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाहिद उनकी मां समेत 38 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी ।आपको बता दें कि पहले चरण के लिस्ट में समाजवादी पार्टी के ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके ऊपर कई मुकदमे है।