Kalam Ko Salam: 12 अगस्त को डॉ. कलाम स्टार्टअप सम्मान

” कलाम को सलाम “

12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर बीजेपी हैडक्वाटर में आयोजित होगा “डॉ कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0” फंक्शन , 22300 अल्पसंख्यक युवाओं ने किया नॉमिनेशन

दिल्ली : (11 अगस्त सोमवार) ” कलाम को सलाम ” अभियान के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 12 अगस्त मंगलवार सुबह 11 बजे ‘ अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ‘ के अवसर भाजपा हेडक्वार (विस्तार) नई दिल्ली में चयनित प्रतिभागियों को ” डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 ” वितरित किए जाएंगे। अवॉर्ड फंक्शन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉर्ज कोरियन, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, राष्ट्रीय महामंत्री और अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम, मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

आज दिनांक 11 अगस्त,2025 सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर अवॉर्ड सेरिमनी को तैयारी को लेकर संचालन समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने मीडिया को बताया कि 2024 में कलाम साहब की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश अनुसार ” कलाम को सलाम ” अभियान के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक युवाओं को ” डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड ” देने की घोषणा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्डअप को बढ़ावा दिया। स्टार्टअप इंडिया योजना मोदी सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप और नए विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। इसका लक्ष्य आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करना है।

मोदी सरकार कोशिश के ज़रिए एक करोड़ लोग रोजगार से जुड़े। इसी सोच के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा भी अल्पसंख्यक युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने का काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में कमाल साहब की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे अभियान ” कलाम को सलाम ” मुहिम के तहत 12 अगस्त अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस ‘ के अवसर अल्पसंख्यक युवा उद्यमियों को ” डॉ कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0 ” दिया जाएगा। 16 जुलाई से सोशल मीडिया के माध्यम से अवॉर्ड के लिए 6 अगस्त तक देश भर से 22300 अल्पसंख्यक युवाओं ने नॉमिनेशन किया । जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर 7 ज़ोन में बांटा गया । प्रत्येक ज़ोन में 3 लोगों का चयन किया गया जिन्हें अवॉर्ड दिया जाएगा, जबकि 3 युवाओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। इस तरह पूरे देश से 24 लोगों को अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: कंगाल को भी धनवान बना देगी चाणक्य की ये नीति-जानें